सिरोही के इस युवा का पशु प्रेम देखकर हर कोई रह गया हैरान, अपने पेट की मौत के बाद दी अनोखी विदाई

Last Updated:December 25, 2025, 07:51 IST
राजस्थान के सिरोही में युगल किशोर धाबाई ने अपने 15 साल पुराने पालतू कुत्ते जैकी का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया. जैकी परिवार का हिस्सा बन चुका था, इसलिए मृत्यु के बाद उसे पूरे सम्मान के साथ दफनाया गया. सफेद कपड़े में सजाकर गंगाजल से पवित्र किया गया और शमशान घाट में जेसीबी से गड्ढा कर दफनाया गया. इस भावपूर्ण घटना को देखकर लोग उनकी पशु प्रेम और समर्पण की तारीफ कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में एक पशु प्रेमी का अपने पालतू कुत्ते के प्रति अद्वितीय प्रेम और समर्पण देखकर हर कोई हैरान रह गया. आपने अक्सर लोगों को अपने पालतू कुत्तों से प्यार करते देखा होगा, लेकिन सिरोही के युवा युगल किशोर धाबाई ने अपने पालतू कुत्ते की बीमारी के बाद उसकी मौत पर जो सम्मान और श्रद्धांजलि दी, वह काबिल-ए-तारीफ है. जैकी नामक यह कुत्ता पिछले 15 वर्षों से धाबाई परिवार का हिस्सा था और इतने लंबे समय तक उनके साथ रहने के कारण परिवार के एक सदस्य की तरह बन चुका था.
जब जैकी की तबीयत अचानक बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई, तो युगल किशोर ने उसे केवल एक पालतू जानवर की तरह नहीं बल्कि अपने परिवार के सदस्य की तरह अंतिम संस्कार देने का निर्णय लिया. उन्होंने जैकी का हिन्दू धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार पूरे विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया. इस अद्भुत दृश्य को देखने वाले लोग उनके पालतू कुत्ते के प्रति सच्चे प्यार और सम्मान देखकर भावुक हो गए और युगल किशोर की सराहना करने लगे.
जेसीबी से गड्ढा करवाकर किया अंतिम संस्कार
युगल किशोर और उनके परिवार ने जैकी के प्रति अपने लगाव और सम्मान को दर्शाते हुए एक मिसाल कायम की है, जिसे देखकर हर पशु प्रेमी प्रेरित हो सकता है. जैकी की मौत के बाद सफेद कपड़े में पूरे परिवार ने अपने कार में उसके शव को सजाकर गंगाजल से पवित्र किया. इसके बाद शमशान घाट के पास ही जेसीबी से गड्ढा करवाकर उसके शव को मान सम्मान के साथ दफनाया गया. इस अंतिम संस्कार के साक्षी परिवार के सदस्यों के अलावा कई लोग बने. एक कुत्ते के प्रति परिवार के इस भाव और सम्मान की चर्चा भी पूरे शहर में हो रही है.
जैकी की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल
परिवार का कुत्ते के प्रति प्रेम और सम्मान शहर में इस रिश्ते की मिशाल दी जा रही है, हालांकि की कुत्ते की मौत के बाद पूरे परिवार में शौक का माहौल है. युगल किशोर धाबाई के अनुसार जैकी उनके परिवार में पिछले 15 सालों में परिवार का एक सदस्य बन गया था. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसका इलाज भी करवाया गया, लेकिन उसे नहीं बचा सकें. जैकी की मौत की खबर पूरे परिवार के लिए किसी शोक से कम नहीं थी. उसके जाने के बाद उसे पूरे मान सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर विदा किया गया.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
December 25, 2025, 07:51 IST
homerajasthan
सिरोही के युवा का पशु प्रेम देखकर हर कोई रह गया हैरान, पेट को दी अनोखी विदाई



