Rajasthan

राजस्थान के बीजेपी नेताओं की क्यों लग रही है ‘दिल्ली’ की दौड़, जानें क्या बड़ा होने वाला है?

Last Updated:July 25, 2025, 18:08 IST

Rajasthan Latest Politics News : राजस्थान के कई बड़े नेताओं की इन दिनों दिल्ली दौड़ लग रही है. जानकारों को मानना है कि बीजेपी में कुछ बड़ा होने वाला है. राजस्थान के नेताओं की दिल्ली की दौड़ जगदीप धनखड़ के उपराष…और पढ़ेंराजस्थान राजनीति: बीजेपी नेताओं की क्यों लग रही है 'दिल्ली' की दौड़राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेताओं की दिल्ली दौड़ ने सियासी हलचल मचा रखी है.

हाइलाइट्स

राजस्थान के बीजेपी नेताओं की दिल्ली दौड़ तेज हुई.नेता किरोड़ीलाल मीणा, दीया कुमारी, घनश्याम तिवाड़ी दिल्ली में मिले.जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासत गरमाई.जयपुर. राजस्थान की राजनीति में इन दोनों काफी हलचल हो रही है. यह हलचल जगदीप धनखड़ की ओर से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिए जाने से एक दो दिन पहले से शुरू हो गई थी. सूबे की बीजेपी के बड़े नेताओं की दिल्ली की दौड़ तेज हो गई है. बीते तीन चार दिनों में भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेता किरोड़ीलाल मीणा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, राज्यसभा सासंद घनश्याम तिवाड़ी दिल्ली जाकर बड़े नेताओं से मिले हैं. हालांकि इन नेताओं की बीजेपी के शीर्ष नेताओ से मुलाकात का ब्यौरा तो बाहर नहीं आया है लेकिन इनसे सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है.

राजनीति के जानकार इसे देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनावों से भी जोड़कर देख रहे हैं. क्या देश का अगला उपराष्ट्रपति फिर से मरुधरा से होगा? क्या जाट समुदाय को साधने के लिए पार्टी कोई नई रणनीति बना रही है या फिर इन सियासी मुलाकातों का सूबे की भजनलाल सरकार से संबंध हैं? ये सब सवाल और कयास सूबे के सियासी गलियारों में घूम रहे हैं. इन बातों को लेकर नेताओं से लेकर राजनीति से रुचि रखने वाले लोगों में खासा चर्चा है.

Rajasthan Politics: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से राजस्थान की जाट राजनीति गरमाई, जानें क्या होगा असर?

राजस्थान के बड़े नेताओं की दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से हो रही है मुलाकातजानकारी के अनुसार बीते दिनों कृषि मंत्री किरोड़लाल मीणा दो दिन के दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उनकी पार्टी चीफ जेपी नड्डा से लंबी मुलाकात हुई थी. अपने दौरे के दौरान किरोड़ीलाल केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, गजेन्द्र सिंह शेखावत और भूपेन्द्र सिंह यादव से भी मिले थे. उसके बाद सूबे की डिप्टी सीएम दीया कुमारी दिल्ली पहुंची. उन्होंने भी वहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. हालांकि नेताओं ने इन मुलाकातों का ‘शिष्टाचार भेंट’ का नाम दिया है. लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे दूसरे चश्मे से देख रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि इसी अवधि में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी दिल्ली का पगफेरा करके आए हैं.

Vasundhara Raje News : क्या वसुंधरा राजे BJP में अकेली पड़ गई हैं? अजमेर में क्यों झलका दर्द, जानें खास वजह

राजस्थान में सियासत गरमाई हुई हैजगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद वैसे भी राजस्थान में सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो रही है. धनखड़ के इस्तीफे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत से लेकर तमाम बड़े नेता बीजेपी और केन्द्र सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. इससे इतर गहलोत इससे पहले दिल्ली में भजनलाल के खिलाफ षड़यंत्र रचे का जाने का बड़ा बयान दे चुके हैं. बहरलाल कद्दावर नेताओं के दिल्ली दौरों की चर्चा जोरों पर है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

राजस्थान राजनीति: बीजेपी नेताओं की क्यों लग रही है ‘दिल्ली’ की दौड़

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj