सेलिना जेटली का बेटों के नाम इमोशनल लेटर, तलाक की लड़ाई में छलका दर्द , ‘दिल के टुकड़ों से दूर पहला क्रिसमस’

Last Updated:December 25, 2025, 13:14 IST
Celina Jaitly Pens Emotional Note On Christmas Eve For Sons: तलाक की कानूनी लड़ाई के बीच एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने बेटों के याद कर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में मां का दर्द साफ झलकता है. क्रिसमस पर बच्चों के साथ पहली बार न होने पर वह काफी इमोशनल हो गईं. अक्टूबर 2025 से वह भारत में हैं और उनके तीनों बच्चों ऑस्ट्रियाई में रह रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
सेलिना जेटली का भावुक पोस्ट वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट कर फैंस को हैरान किया कि वह अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग से तंग आ चुकी हैं. उन्होंने तलाक के लिए मुंबई की अदालत में अर्जी दाखिल की है. अपनी पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चों का भी जिक्र किया था, जो उनसे दूर हैं. अब उन्होंने क्रिसमस पर एक इमोशनल पोस्ट अपने बच्चों के नाम शेयर किया है. जिन्हें वह काफी मिस कर रही हैं.
तलाक की जंग और अपने तीनों बेटों से जबरन दूरी के बीच सेलिना जेटली एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. सेलिना ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटों के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह उनका अपने ‘दिल के टुकड़ों’ (बेटों) से पहला क्रिसमस है जो वह दूर बिता रही हैं.
‘मेरे दिल के टुकड़ों’ से दूर पहला क्रिसमस
सेलिना ने इंस्टाग्राम पर बेटों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यार दूर होने पर गायब नहीं होता… यह सिर्फ और तेज दर्द देता है. हर प्रार्थना आज रात आपके नाम जानती है. मेरे प्यारे बेटों, यह क्रिसमस ईव ‘मेरे दिल के टुकड़ों’ से दूर पहला क्रिसमस है. विंस्टन, विराज और आर्थर. पिछले 13 साल तुम्हारे बिना मैंने क्रिसमस नहीं मनाया.’
‘यादें आंसुओं का दर्द देती हैं’
उन्होंने यादें साझा कीं – कुकीज बनाना, पानी पूरी और आलू परांठे बनाना, अलजेब्रा सिखाना, ज्यादा गेमिंग पर गुस्सा करना, फिर गले लगाना, बर्फ का आदमी बनाना, खरगोश पेनी को गाजर खिलाना, बर्फ गिरते देखकर साथ घूमना और ‘द अनकैनी काउंटर’ देखना. सेलिना ने आगे लिखा, ‘यादें ताजा करके आंसुओं से लिखना दर्द देता है. मैं विश्वास नहीं कर सकती कि इस क्रिसमस मुझे तुमसे बात करने या तुम्हारी आवाज सुनने का मौका नहीं मिलेगा. ‘
View this post on Instagram



