Rajasthan Assembly Ram named MLAs Boom Till date 526 MLAs elected Know how many are there in Bhajanlal government | राजस्थान में ‘राम’ नाम के विधायकों की रही है धूम, आज तक 526 MLA निर्वाचित, जानें कितने है भजनलाल सरकार में

जयपुरPublished: Jan 14, 2024 10:56:09 am
Rajasthan Assembly Ram Named MLAs Boom : आज पूरे देश में राम नाम की धूम है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। राजस्थान में एक चौंकाने वाला आंकड़ा है। पिछले 25 साल में ऐसा संयोग रहा है कि जिस दल के राम नाम वाले विधायक ज्यादा जीते, उसी ने सरकार बनाई है। जानें राम नाम वाले अब तक कितने विधायक हुए हैं?
Rajasthan Assembly Ram Name
राम नाम की धूम है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। राम एक बड़ा कामयाब मंत्र है। यह मंत्र राजनीति बहुत ही सफलता पा रहा है। एक चौंकाने वाला आंकड़ा है कि राजस्थान में अब तक हुए चुनाव में यानि की पहली विधानसभा से अब तक आम चुनावों व उपचुनावों में कुल 3215 विधायक निर्वाचित हुए, जिनमें से 526 के नाम में राम शामिल रहा। मतलब है कि ऐसे विधायक जिनके नाम में आगे या पीछे राम नाम लगा है तो वह बहुत ही लकी साबित हुए हैं। साथ ही एक बड़ा संयोग यह भी है कि पिछले 25 साल में जिस दल के राम नाम वाले विधायक ज्यादा जीते, उसी दल ने राज्य में शासन किया। इस दौरान तीन बार राम नाम वाले कांग्रेस के विधायक ज्यादा रहे और तीन ही बार भाजपा के राम नाम वाले विधायकों की संख्या अधिक रही। इस अवधि में कुल 173 विधायक ऐसे रहे, जिनके नाम में राम शामिल रहा।