“अमृत महोत्सव ” पिंकसिटी प्रेस क्लब ने किया वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित


निराला समाज@जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के पांच दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के तहत शुक्रवार को अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 75 साल से अधिक आयु के वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए सराहनीय कदम है। अपने से बड़ो का सम्मान करने से मनुष्य की आयु बुद्धि, बल और यश में वृद्धि होती है। वह जीवन में बड़े-बड़े कीर्तिमान हासिल करता है।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा कि वरिष्ठतम पत्रकारों का सम्मानित करके हम गौरवान्वित महसूस कर रह है। सर्दियों में विंटर फैस्टिवल आयोजित करेंगे। जिसमें पत्रकार अपने बच्चों के साथ शिरकत करेंगे।

समारोह में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने पत्रकारों को दीपोत्सव एवं समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये गौरव की बात है कि पत्रकारिता की तीन पीढ़ीया आज समारोह में शामिल है। पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि वरिष्ठ पकत्रारों का सम्मान कर हम स्वयं सममानित हुए है। कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल ने स्थापना दिवस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा महासचिव रघुवीर जांगिड़ एवं समारोह संयोजक राहुल गौतम, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा गिरिराज गुर्जर एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला, सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

ये हुए सम्मानित

अमृत महोत्सव के तहत 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों में श्री प्रवीण चन्द छाबड़ा, श्री आर.डी. कुबेरा, श्री रामस्वरूप सोनी, विष्णु शर्मा अरूणेश, पदमसिंह भाटी, आर.बी. गौतम, राधेश्याम दुसाद, कन्हैया लाल अगनानी, गोपाल गीतेश, विनोद भारद्वाज, सियाराम दुबे, पुरुषोत्तम सैनी, विष्णुदत्त शर्मा, सुरेन्द्र जैन पारस को शॉल प्रश्स्ति पत्र, माला पहनाकर सम्मानित किया। महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने समारोह में सभी का आभार व्यक्त किया।

शनिवार, क्लब परिसर में सांय 6.30 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्वेता गर्ग एवं गुलजार हुसैन संगीत सबरंग की प्रस्तुति देंगे। निष्ठा अग्रवाल एवं मूंगा नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं 23 अक्टूबर को मुख्य समारोह में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर नवाजा जाएगा।