Central Gov scheme Atal Pension Scheme get 5k rupees every month | Atal Pension Scheme के जरिए सरकार हर महीने आपके अकाउंट में ट्रांसफर करेगी 5000 रुपये

Central Government Scheme : केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना के तहत देश का कोई भी नागरिक हर महीने 5 हजार रुपये प्राप्त कर सकता है। जानिए इस योजना के बारे में…
Updated: April 20, 2022 05:34:19 pm
Atal Pension Scheme: केंद्र सरकार की ओर से देश के सभी नागरिकों के लिए एक खास योजना चलाई जा रही है जिसके तहत नागरिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है जिसके तहत मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 में 24 जनवरी तक 71 लाख से अधिक लोग लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का लाभ देश का हर नागरिक उठा सकता है जिसमें आपको हर महीने पूरे 5 हजार रुपए मिलेंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको दोगुने अर्थात 10 हजार करुपये मिलेंगे। ये पैसे हर महीने सीधे आपके अकाउंट में क्रेडिट किये जाएंगे।

Central Gov scheme Atal Pension Scheme get 5k rupees every month
सरकार ये योजना 9 मई 2015 को शुरू की थी। अटल पेंशन योजना का लाभ कोई भी उठा सकता है। इसमें नागरिकों को 1000-5000 रुपये तक कि राशि पेंशन के रूप में हर महीने दी जाती है। यदि कोई पति-पत्नी इस स्कीम में आवेदन करता है को उनक 10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
10 हजार तक का लाभ
मोदी सरकार की एक लोकप्रिय स्कीम है, जिसमें नागरिकों को 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की राशि हर महीने दी जाती है। अगर पति-पत्नी दोनों इस स्कीम में आवेदन करते हैं तो उनको 10,000 रुपये का फायदा मिलेगा, पाँच-पाँच हजार दोनों को हर महीने मिला करेंगे।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाले नागरिक को हर महीने एक प्रीमियम राशि देनी होती है। 1-5 हजार हर महीने पेंशन का लाभ उठाने के लिए आवेदक को 42 रुपये से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह भुगतान करना होगा। यदि कोई आवेदक 42 वर्ष का है उसे हर महीने 291 से 1454 रुपये प्रीमियम देना होगा। इस योजना के तहत आयकर के सेक्शन 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स लाभ क्लेम कर सकेंगे।
मृत्यु के केस में किसे मिलेगा लाभ?
यदि किसी कारण वर्ष आवेदक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो इस पेंशन का पैसा उसकी पत्नी को दिया जाएगा। यदि किसी केस में दोनों ही पति-पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो इस पेंशन में नामित व्यक्ति को ये पेंशन दी जाएगी।
इस योजना के लिए आपको 42 वर्ष की उम्र तक निवेश करना होगा। 42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपये होगा। 60 वर्ष पूरे होने के बाद आपको हर महीने 5000 रुपये की पेंशन मिलेगी। बता दें इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप एक सदस्य के नाम पर से केवल एक ही अकाउंट खुलवा सकते हैं।
विवाह योजना में 30 करोड़ का घोटाला, 3500 मामलों के तो दस्तावेज ही गायब
अगली खबर