केन्द्रीय कार्मिक विभाग ने निकाले आदेश : राजस्थान के 11 अधिकारी बने IAS

निराला समाज टीम जयपुर।
11 RAS अफसर IAS बने,गहलोत के OSD रहे देवाराम सैनी, पायलट के SA रहे आकाश तोमर सहित 11 अफसर प्रमोट

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 11 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा( IAS) में प्रमोट किया गया है। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इन्हें प्रमोट करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रमोट किए गए सभी 11 अफसर 1997 बैच के RAS हैं। RAS से IAS बने अफसरों को 2023 की वैकेंसी से प्रमोट किया है।

IAS बने अफसरों में शाहीन अली खान, आकाश तोमर, अरुण कुमार हसीजा, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमल राम मीणा, केसर लाल मीणा , हिम्मत सिंह बारहठ, पुरुषोत्तम शर्मा , देवाराम सैनी और अजय असवाल शामिल हैं। इनमें देवाराम सैनी पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके हैं। शाहीन अली और अजय असवाल गहलोत राज में सीएमओ में संयुक्त सचिव रह चुके हैं। पुरुषोत्तम शर्मा गहलोत सरकार के समय दो साल डीपीआर रह चुके हैं।

पुरुषोत्तम शर्मा अभी सीकर में एडिशनल डिवीजनल कमिश्नर हैं। शर्मा गहलोत राज में सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक जैसे अहम पद पर रह चुके हैं। शाहीन अली खान अभी HCM, RIPA जयपुर में अतिरिक्त निदेशक हैं। वे इससे पहले गहलोत के मुख्यमंत्री रहते हुए CMO में संयुक्त सचिव रह चुके हैं।
आकाश तोमर अभी अजमेर के एडिशनल डिवीजनल कमिश्नर हैं। तोमर पहले सचिन पायलट के डिप्टी सीएम रहते हुए उनके स्पेशल असिस्टेंट रहे थे, इसके बाद पूर्व परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला के स्पेशल असिस्टेंट भी रहे थे।
अजय असवाल कॉलेज शिक्षा विभाग में एडिशनल कमिश्नर हैं। असवाल 2022 से 2024 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय CMO के संयुक्त सचिव रह चुके हैं।

अरुण कुमार हसीजा अभी आबकारी विभाग में अतिरिक्त कमिश्नर हैं। इससे पहले 2 साल वित्त विभाग में और इससे पहले उदयपुर में यूआईटी सेक्रेटरी रह चुके हैं। मनीष गोयल अभी शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं, इससे पहले वह योजना विभाग में वॉलंटरी एरिया डेवलपमेंट के सीईओ थे।
मातादीन मीणा भी ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट जोधपुर में निदेशक हैं। गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते हुए स्पेशल असिस्टेंट रहे थे। इससे पहले बीजेपी राज के दौरान वे तत्कालीन सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक के भी स्पेशल असिस्टेंट रह चुके हैं।
कमल राम मीणा पीडब्ल्यूडी में जॉइंट सेक्रेटरी हैं। केसर लाल मीणा अभी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एडिशनल डायरेक्टर हैं। हिम्मत सिंह बारहट अभी महात्मा गांधी दिव्यांग यूनिवर्सिटी जोधपुर के रजिस्ट्रार हैं । इससे पहले वह चित्तौड़गढ़ यूआईटी के सेक्रेटरी रह चुके हैं, उदयपुर नगर निगम के कमिश्नर और सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के भी रजिस्टर रह चुके हैं।