Central Sanskrit University Jaipur: अब संस्कृत में सीख सकेंगे कानूनी दांव-पेंच
Central Sanskrit University Jaipur: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर में इस साल से कुछ नए कोर्स लाए जाएंगे। इसके तहत कानून की पढ़ाई हिंदी व संस्कृत में कराई जाएगी। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय इस साल से LLB कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस कोर्स में मूल धर्म ग्रंथ, धर्मशास्त्र और नये कानून सभी विषय के बारे में पढ़ाया जाएगा।
मूक कोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर है तैयार (Jaipur LLB College)
इसे लेकर केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बार कांउसिल ऑफ इंडिया (Bar Council Of India) से अनुमति मांगी है। बार कांउसिल ऑफ इंडिया के हां करते ही विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इस कोर्स को लॉन्च करने के लिए विश्वविद्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट की मानें तो इसके लिए न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है बल्कि मूक कोर्ट भी तैयार हो चुके हैं। नए शैक्षणिक सत्र (New Academic Session 2024-25) में इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया जाएगा।
राजा-महराजा के समय की शिक्षा भी दी जाएगी
विश्वविद्यालय के मुताबिक इस कोर्स में पुराने समय की शिक्षा को छात्रों को दिया जाएगा। छात्रों को ये सिखाया जाएगा कि कैसे पुराने समय में राजा-महराजा, ऋषि, मुनि और पुरोहितों की मदद से फैसले लेते थे।