धूप में साइकिल से ऑर्डर पहुंचाने वाले दुर्गा शंकर की मदद के लिए आगे आए लोग, अब गिफ्ट में मिलेगी बाइक
जयपुर. सोशल मीडिया किसी की भी किस्मत बदल सकता है. कुछ ऐसा ही राजस्थान के एक डिलीवरी बॉय के साथ हुआ. दरअसल इन दिनों राजस्थान में काफी गर्मी पड़ रही है. कुई शहरों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसी झुलसाने वाली गर्मी में एक शख्स अपनी साइकिल पर फूड डिलीवर कर रहा था. इसके लेकर एक यूजर ने पोस्ट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. डिलीवरी बॉय की मेहनत और डेडिकेशन देख लोगों का दिल पसीज गया. फिर सभी ने उनके लिए क्राउडफ़ंडिंग के जरिए पैसे जुटाने की सोची ताकि वह अपने लिए एक नई बाइक खरीद सके.
दरअसल, कुछ दिन पहले आदित्य शर्मा नाम के एक सोशल मीडिया ने एक पोस्ट किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि आज मेरा फूड ऑर्डर टाइम पर डिलिवर हुआ. हैरानी वाली बात यह है कि डिलीवरी बॉय साइकिल से आया था. राजस्थान में इस वक्त तापमान 42 डिग्री है. लेकिन फिर भी मेरा ऑर्डर टाइम पर आ गया.
धूप में साइकिल पर खाना डिलिवर करने आया था शख्स
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा इलाके का है. दरअसल, आदित्य नाम के एक यूजर ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी एप के जरिए खाना प्लेस किया था. इतनी गर्मी में भी डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर टाइम पर पहुंचाया. डिलीवरी बॉय साइकिल पर आया था. एक मीडिया हाउस से चर्चा करते हुए आदित्य ने कहा है कि साइकिल पर डिलीवरी बॉय को देखकर उन्होंने उसकी मदद करने की सोची. डिलीवरी बॉय का नाम दुर्गा शंकर है. फिर सभी ने डिलीवरी बॉय के लिए पैसे जुटाना शुरू किया.
बताया जा रहा है कि आदित्य ने डिलीवरी बॉय के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए पैसे जुटाने की सोची. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर डिलीवरी बॉय शंकर की यूपीआई आईडी शेयर की ताकि लोग सीधे पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर सके. आदित्य ने 75 हजार का टारगेट रखा था. कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया के जरिए काफी पैसे जुटा लिए थे.
ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड ने लेडी कॉन्स्टेबल से पहले की दोस्ती, फिर दिया धोखा, थाने पहुंचकर सुनाई आपबीती
स्कूल टीचर थे डिलीवरी बॉय
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिलीवरी बॉय का नाम दुर्गा शंकर मीणा है. वह पहले एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थे. कोरोना की वजह से उनकी नौकरी चली गई. फिर घर का खर्च चलाने के लिए उन्होंने डिलीवरी बॉय का जॉब चुना. दुर्गा का कहना था कि वह हर महीने कुछ पैसे बचा रहे थे ताकि वह एक नई बाइक खरीद सकें.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Viral news, Zomato