CERT In alert to Google Chrome users do these things to stay safe from hackers can access personal data

Last Updated:November 25, 2025, 13:39 IST
Google Chrome के पुराने वर्ज़न में गंभीर सुरक्षा खतरे मिले हैं. CERT-In ने अलर्ट जारी करते हुए यूज़र्स को तुरंत ब्राउज़र अपडेट करने की सलाह दी है.
क्रोम यूज़र्स पर बड़ा खतरा.
भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने Google Chrome यूज़र्स के लिए एक बड़ा और गंभीर अलर्ट जारी किया है. नवंबर 2025 में जारी ये चेतावनी High Severity कैटेगरी में रखी गई है, जिसका मतलब है कि Chrome के पुराने वर्ज़न इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूज़र्स के लिए यह खामी बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. CERT-In का कहना है कि अगर इस सुरक्षा कमी का हैकरों ने फायदा उठा लिया, तो वे दूर बैठ कर भी आपके सिस्टम पर मनचाहा कोड चला सकते हैं. इससे आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का पूरा डेटा, फाइलें और अकाउंट्स हैकिंग की चपेट में आ सकते हैं.
सरकार के मुताबिक, Google Chrome के कुछ पुराने वर्ज़न में V8 JavaScript Engine से जुड़ी कई गंभीर कमजोरियां मिली हैं. इन खामियों को type confusion कहा जाता है. हैकर इन कमजोरियों का फायदा तभी उठा सकते हैं जब वे किसी यूज़र को एक खास तरह के वेबपेज पर क्लिक करवाएं. यानी सिर्फ एक गलत लिंक खोलने भर से सिस्टम हैकर के कंट्रोल में जा सकता है. इसलिए ये चेतावनी आम यूज़र्स के लिए काफी जरूरी है.
CERT-In ने बताया कि अगर वे पुराने वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे हैं तो Windows, macOS और Linux तीनों प्लेटफॉर्म के क्रोम यूज़र्स खतरे में हैं. खासतौर पर वे यूज़र्स जिनके Chrome का वर्ज़न इनसे पुराना है.
Windows के लिए 142.0.7444.175/.176, macOS के लिए 142.0.7444.176 और Linux के लिए 142.0.7444.175. अगर आपका Chrome इन वर्ज़न से पहले का है, तो तुरंत अपडेट करना बेहद जरूरी है.
सरकार और Google दोनों ने सलाह दी है कि यूज़र्स तुरंत क्रोम का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें, क्योंकि Google ने सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं. क्रोम को अपडेट करना बहुत आसान है.
Chrome खोलें
ऊपर दाईं ओर तीन डॉट पर क्लिक करें
Settings में जाएं.
About Chrome पर जाएं.
ब्राउज़र ऑटोमैटिकली अपडेट डाउनलोड कर लेगा
अपडेट इंस्टॉल होने के बाद Chrome को Restart करें
यह अपडेट उन सभी सुरक्षा खामियों को ठीक करता है जिनका हैकर फायदा उठा सकते थे.
यह अपडेट आपके सिस्टम को गंभीर खतरों से बचाता है. इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम में मालवेयर डाल सकते हैं, आपकी पर्सनल फाइलें और पासवर्ड चुरा सकते हैं, बैंकिंग जानकारी तक पहुंच सकते हैं और यहां तक कि आपके कंप्यूटर पर पूरा कंट्रोल भी हासिल कर सकते हैं. सिर्फ एक अपडेट आपको इन सभी खतरों से सुरक्षित रख सकता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 25, 2025, 13:39 IST
hometech
क्रोम यूज़र्स पर बड़ा खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट, तुरंत कर लें ये काम



