CERT In warning for google chrome and mozilla firefox data can get leaked know what to do- इंटरनेट पर हर दूसरा शख्स यूज़ करता है इसे और इसी पर आया बड़ा खतरा, आपको क्या करना होगा?

Last Updated:October 04, 2025, 12:09 IST
CERT-In ने गूगल क्रोम और मोजिल्ला फायरफॉक्स ब्राउज़रों में गंभीर सुरक्षा खामियों के लिए हाई-रिस्क अलर्ट जारी किया है. रिस्क इतना बढ़ गया कि इसके लिए आपको सलाह दी गई है.
गूगल क्रोम और फायरफॉक्स के लिए अलर्ट जारी हुआ है.
भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Google Chrome और Mozilla Firefox ब्राउज़रों के लिए हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. एजेंसी के मुताबिक इन ब्राउज़रों में कुछ कमजोरियां पाई गई हैं, जिनका इस्तेमाल करके हैकर्स आपके कंप्यूटर या मोबाइल में खतरनाक कोड चला सकते हैं, निजी जानकारी चुरा सकते हैं या सेवाओं को बाधित कर सकते हैं.
CERT-In ने बताया कि पुराने वर्जन के Google Chrome (Linux के लिए 141.0.7390.54 से पहले और Windows/macOS के लिए 141.0.7390.54/55 से पहले) में कई गंभीर समस्याएं हैं. इनमें WebGPU और Video में बफर ओवरफ़्लो, Storage और Tab में जानकारी लीक होना, Media और Drmbox में गलत इम्प्लीमेंटेशन, और V8 इंजन की कमजोरियां शामिल हैं.
अगर कोई हैकर इनका इस्तेमाल करता है, तो वह आपके सिस्टम पर कोड चला सकता है, सुरक्षा को बायपास कर सकता है या आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है. इसके लिए आपको केवल मैलिशियस वेबसाइट विज़िट करना होगा.
Mozilla Firefox की कमजोरियांमोजिल्ला फायरफॉक्स में भी खतरा है. ये Firefox के पुराने वर्ज़न (143.0.3 से पहले और iOS वर्ज़न 143.1 से कम) पर लागू होता है. इसमें कुकी स्टोरेज की सिक्योरिटी में कमजोरी, Graphics Canvas2D में बग, और JavaScript Engine में समस्या पाई गई है. अगर कोई यूज़र किसी मैलिशियस वेब पेज से इंटरैक्ट करता है, तो अटैकर कोड चला सकता है या सेंसिटव डेटा चुरा सकता है.
CERT-In ने कहा है कि ये खतरा बहुत गंभीर है. इसलिए तुरंत अपने ब्राउज़र को लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करें. गूगल और मोजिल्ला ने सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं. ब्राउज़र अपडेट करना सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है. इसके अलावा, आप CERT-In की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैच और पूरी जानकारी देख सकते हैं.
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 04, 2025, 12:07 IST
hometech
इंटरनेट पर हर दूसरा शख्स यूज़ करता है इसे और इसी पर आया बड़ा खतरा, क्या करें?



