Children inherit intelligence from mother habit of taking tension from father | Research: बच्चों को मम्मी से विरासत में मिलती है बुद्धि, पापा से टेंशन लेने की आदत

Conclusion of 18 study: मां के दोनों एक्स क्रोमोसोम बच्चे को बुद्धिमान बनाने में सहायक होते हैं, जबकि पिता का वाई क्रोमोसोम जल्दबाजी और बेवजह टेंशन से जुड़ा।
मां अक्सर गुस्से में कहती है- बच्चा तो बिल्कुल बाप पर चला गया… और जब पिता गुस्सा होता है तो बच्चे के बहाने मां की सारी कमियां गिना देता है। हालांकि 1994 से अब तक भारत समेत एशिया, अमरीका और यूरोप के करीब 18 वैज्ञानिक शोध कहते हैं कि बच्चों को बुद्धिमत्ता मां से विरासत में मिलती है। पिता से मिलता है गुस्सा, जल्दबाजी और बेवजह टेंशन लेने की आदत। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के 2016 के अध्ययन के बाद फरवरी 2024 में ग्लासगो मेडिकल रिसर्च काउंसिल सोशल एंड पब्लिक हेल्थ साइंसेज यूनिट ने अपने अध्ययन में इसकी पुष्टि की है। हालांकि 40 से 60 प्रतिशत बुद्धिमत्ता ही वंशानुगत होती है बाकी परिवार के माहौल, स्कूल, आस-पास के वातावरण, दोस्तों की आदतों आदि से भी प्रभावित होती है।