CGS-NPF Scheme: जमीन नहीं, अब उपज के आधार पर किसानों को मिलेगा लोन, खेती से होनेवाली आमदनी में होगी बढ़ोतरी
उदयपुर. खेती में आर्थिक कठिनाइयों और मजबूरियों का सामना कर रहे किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई क्रांतिकारी योजना की शुरुआत की है. ‘ई-एनडब्ल्यूआर बेस्ड प्लेज फाइनेंसिंग के लिए क्रेडिट सोसायटी’ (सीजीएस-एनपीएफ) नामक इस योजना के तहत किसानों को उनकी उपज और वित्तीय स्थिति के आधार पर आसान ऋण प्रदान किए जाएंगे.
क्यों आई यह योजना?कृषि क्षेत्र, जो भारत की अर्थव्यवस्था में 17.7% का योगदान देता है, ग्रामीण इलाकों में रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत है. लेकिन छोटे और मझोले किसान फसल काटने के बाद अक्सर अपनी उपज को कम कीमतों पर बेचने को मजबूर हो जाते हैं. इस समस्या को हल करने और किसानों को सशक्त बनाने के लिए सीजीएस-एनपीएफ योजना को लागू किया गया है.
योजना की मुख्य बातेंआसान ऋण प्रक्रिया: यह योजना किसानों को उनकी उपज के आधार पर आसान और सस्ते दरों पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है.वेयरहाउसिंग सुविधाएं: किसानों के लिए अधिक प्रमाणित वेयरहाउस बनाने पर जोर दिया जाएगा.वेयरहाउस में फसल भंडारण के दौरान किसानों को परिवहन लागत में राहत मिलेगी. भंडारण की आधुनिक तकनीकों से फसल की गुणवत्ता सुरक्षित रहेगी.न्यायोचित मूल्य: किसान अपनी उपज को फसल के सही मूल्य पर बेच सकें, इसके लिए योजना में मार्केटिंग सपोर्ट और फाइनेंशियल एडवांस की सुविधा उपलब्ध है.डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग: ‘ई-एनडब्ल्यूआर’ के माध्यम से डिजिटल निगरानी और दस्तावेजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा. किसानों को डिजिटल फाइलिंग के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन करना होगा.
किसानों के लिए संभावित लाभछोटे और मझोले किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी. फसल के उचित दाम पर बिक्री से उनकी आय में वृद्धि होगी. आधुनिक वेयरहाउसिंग और वित्तीय समर्थन से किसानों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी.
योजना पर प्रतिक्रियाविशेषज्ञों का मानना है कि यह योजना किसानों के लिए आर्थिक स्थिरता लाने में अहम भूमिका निभा सकती है. हालांकि, इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्थानीय स्तर पर जागरूकता और समर्थन बढ़ाना आवश्यक होगा.
Tags: Kisan, Kisan credit card, Local18, bihar, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 13:27 IST