CH Gehlot backs Sachin as BJP blames his fathe for Mizoram bombing | राजेश पायलट के समर्थन में उतरे CM Ashok Gehlot, बोले वायुसेना का अपमान कर रही बीजेपी
जयपुरPublished: Aug 16, 2023 11:05:45 pm
Ashok Gehlot Comes In Support of Sachin Pilot : कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ कमजोर आपसी संबंधों के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को भाजपा के आरोपों पर उनके समर्थन में सामने आए।
Ashok G ehlot Sachin Pilot
Ashok Gehlot Comes In Support of Sachin Pilot : कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ कमजोर आपसी संबंधों के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को भाजपा के आरोपों पर उनके समर्थन में सामने आए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT Cell chief Amit Malviya) ने ट्वीट करके यह आरोप लगाया था कि 5 मार्च, 1966 को मिजोरम की राजधानी आइजॉल में जिन फाइटर जेट ने बमबारी की थी, उसे कांग्रेस के दिवंगत नेता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) सुरेश कलमाडी (Suresh Kalmadi) के साथ उड़ा रहे थे।