Chahal vs Dhanashree : क्या सास- ससुर के चलते बिगड़ गई बात, युजवेंद्र चहल के घर में क्यों नहीं रहना चाहती थीं धनश्री वर्मा?

Last Updated:March 26, 2025, 17:15 IST
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक क्यों हुआ? इसकी वजह सामने आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चहल हरियाणा में अपने माता पिता के साथ रहना चाहते थे जबकि धनश्री वर्मा उन्हें मुंबई ले जाना चाहती थीं.इसी वज…और पढ़ें
चहल धनश्री के बीच तलाक की वजह आई सामने.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है. क्रिकेटर और कोरियाग्राफर पत्नी के बीच क्यों तलाक हुआ? इसके कारणों का पता नहीं चल सका था. लेकिन एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि दोनों के बीच रहने को लेकर मतभेद थे, जिसकी वजह से इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. चहल और धनश्री के बीच 20 मार्च को तलाक हो गया था. चहल ने एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये दिए. अब दोनों अलग ऑफिशियली अलग हो चुके हैं. चहल तलाक के बाद आईपीएल में अपनी नई टीम पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. जबकि धनश्री अपनी अलग जिंदगी में खुश हैं.
इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच रिश्तों में खटास उस समय शुरू हुई जब दोनों एक जगह रहने को राजी नहीं थे. इसी वजह से दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. ऑनलाइन क्लास में धनश्री को दिल दे बैठे चहल शादी के बाद अपनी पत्नी यानी धनश्री के साथ हरियाणा में रहते थे जहां उनके माता पिता रहते हैं. दोनों ने साल 2020 में शादी की थी. शादी के बाद धनश्री भी खुशी खुशी चहल के पैरेंट्स के साथ हरियाणा में रहने लगी थी. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन बाद धनश्री ने चहल से मुंबई में रहने की इच्छा जाहिर की. लेकिन बात बनी नहीं.
SRH vs LSG: ऋषभ पंत एंड कंपनी के लिए ईशान किशन के तूफान को रोकना मुश्किल, लगातार दूसरी जीत पर हैदराबाद की नजर
धनश्री जब कुछ काम होता था तभी मुंबई जाती थीं. इस दौरान उन्होंने चहल से परमानेंट मुंबई में शिफ्ट होने की बात कही. जो चहल को नागवार गुजरी. चहल के लिए कथिततौर पर यह फैसला हैरान करने वाला था.क्योंकि वह अपने माता पिता को छोड़कर मुंबई नहीं जाना चाहते थे. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई और हरियाणा में रहने को लेकर झगड़ा दोनों के रिश्ते में खटास पैदा किया और आज दोनों अलग अलग हो गए. चहल चाहते थे कि वे धनश्री के साथ अपने माता पिता के साथ हरियाणा में ही रहें. तलाक लेने की असली वजह क्या है, इसको लेकर अभी तक न ही चहल और न ही धनश्री वर्मा ने कुछ कहा है. इसके पीछे की वजह उनकी फैमिली ने भी कुछ नहीं कहा है. दोनों के तलाक के बाद ये कहा गया कि दोनों ने आपसी सहमित से एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया.
युजवेंद्र चहल को पिछले साल ही बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया था. 2022 के बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. चहल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो निजी जीवन में तनाव का खामियाजा उन्हें क्रिकेट करियर में भी उठाना पड़ा. उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ढलान पर नजर आ रहा है. रेड बॉल क्रिकेट में चहल अबतक डेब्यू तक नहीं कर पाए हैं. साल 2023 के बाद से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेला है. उनके पास भारतीय टीम में वापसी का एक मात्र रास्ता आईपीएल से ही बचा है. ऐसे में चहल के पास अच्छा मौका है कि वो अब पूरी तरह से निजी जिंदगी में उथल-पुथल से बाहर निकलें और क्रिकेट करियर पर फोकस करें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 17:10 IST
homecricket
क्या सास ससुर के चलते बिगड़ी बात, चहल के घर क्यों नहीं रहना चाहती थीं धनश्री