Chahatt Khanna And Urfi Javed Cold War On Social Media | Chahatt Khanna और Urfi Javed में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, एक्ट्रेस बोलीं – ‘बहन-बेटी बनाने लायक नहीं’
उर्फी ने आगे लिखा कि ‘लेकिन इस कॉन्ट्रोवर्सी को तो कोई पछाड़ ही नहीं सकता। तुम हमेशा एक गोल्ड डिगर के नाम से जानी जाओगी और मैं एक वियर्ड कपड़ों वाली लड़की के नाम से। बाद वाला बेहतर है और मुझे दीदी मत कहो मैं तुमसे भी कई साल छोटी हूं आंटी’। उर्फी के जवाब के बाद अब चाहत खन्ना ने पलटवार करते हुए उर्फी को काफी खरी-खोटी सुना दी है।
Salman Khan की ‘टाइगर 3’ के डायरेक्शन में अब नहीं है Ali Abbas Zafar का कोई रोल
चाहत खन्ना ने हाल में अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वो लिखती हैं ‘बिना सच जाने पब्लिसिटी के लिए खबरों के बीच में कूद पड़ना एक तरह से खुद को ***** बनाने जैसा है. ब्रेनलेस से क्या ही बहस करना, अकल होती तो काम करती या शूट करती ना कि सेमी न्यूड सपॉटिंग्स करती. चलो कोई ना आप तो आंटी, बीवी या मां के लायक तो हो नहीं अब दूसरों को ही आंटी बोल के खुश हो जाओ, अल्लाह अकल नवाजे आपको’।
बता दें कि उनकी ये स्टोरी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही अब लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उर्फी जावेद उनके इस पोस्ट का जवाब कैसे और कब देगी। दोनों के बीच ये कॉल्ड वॉर कब तक चलेगी। वहीं ठग सुकेश केस में चाहत खन्ना के अलावा एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का नाम भी सामने आ रही है, जिन्होंने सुकेश के काफी महंगे गिफ्ट्स लिए थे।
‘कोई फर्क नहीं पड़ता’, MMS लीक मामले पर बोलीं Akshara Singh