good news for bihar farmers by krishi yantrikaran yojana nitish government providing bumper subsidy on farm machinery | किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, खेती के लिए 90 मशीनों पर मिल रही बंपर सब्सिडी, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Krishi Yantrikaran Yojana: इस राज्य में सरकार किसानों को कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 90 प्रकार की मशीनों पर बड़ी सब्सिडी दे रही है।
Krishi Yantrikaran Yojana: सरकार समय-समय पर किसानों के लिए कुछ ऐसे कदम उठाती रहती जिससे उन्हें खेती करने में ज्यादा परेशानी ना हो। आज कल खेतों में कृषि यंत्रों का इस्तेमाल बढ़ गया है। जिससे किसानों को को जुताई, बुवाई, कटाई जैसे काम कम समय में और कम लागत में आसानी से हो जाते हैं। लेकिन आर्थिक तंगी की वजह वो यंत्र नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में बिहार की नीतीश सरकार द्वारा लाई गयी कृषि यांत्रिकरण योजना किसानों को महंगे कृषि उपकरणों की खरीद पर 40 से 80% का सब्सिडी देती है। इसके लिए हर साल गवर्नमेंट ऑनलाइन आवेदन मांगती है। इस योजना के तहत बिहार सरकार ने वर्ष 2023-24 में 119 करोड़ रुपये की लागत से किसानों को कृषि उपकरण पर अनुदान देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत 110 प्रकार के कृषि उपकरणों पर अनुदान दिया जाएगा, जिसमें जुताई, बुवाई, निकाई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, चौनी आदि शामिल हैं।