Chaitra Navratri 2023: Use this salt in navratri vrat 2023 | Chaitra Navratri 2023: क्या आप भी सोचते हैं नमक खाने से टूट जाता है व्रत, जरूर पढ़ें ये लेख और दूर करें कन्फ्यूजन
भोपालPublished: Mar 23, 2023 01:27:47 pm
Chaitra Navratri 2023: Use this salt in navratri vrat 2023: हर भक्त यही सोचता है कि भूलकर भी उससे मां की सेवा में कोई गलती न हो जाए, नहीं तो सारे व्रत, पूजा-पाठ असफल हो जाएंगे। सबसे ज्यादा भ्रम पैदा तब होता है जब व्रती लोग फलाहारी करते हैं। उन्हें कन्फ्यूजन ही बना रहता है कि कहीं नमक खाने से उनका व्रत न टूट जाए और माता रानी का प्रकोप झेलना पड़ जाए। पत्रिका.कॉम के इस लेख में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला से जानें पूरी बात और इस कन्फ्यूजन से रहें दूर…
Chaitra Navratri 2023: Use this salt in navratri vrat 2023: चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन है। सनातन धर्म में साल में 2 बार आने वाले नवरात्रि के ये दिन बेहद शुभ माने जाते हैं। इन नौ दिनों में मां दुर्गा की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। भक्त मां का दिल जीतने के लिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं, कई त्याग और साधना करते हैं। हर भक्त यही सोचता है कि भूलकर भी उससे मां की सेवा में कोई गलती न हो जाए, नहीं तो सारे व्रत, पूजा-पाठ असफल हो जाएंगे। सबसे ज्यादा भ्रम पैदा तब होता है जब व्रती लोग फलाहारी करते हैं। उन्हें कन्फ्यूजन ही बना रहता है कि कहीं नमक खाने से उनका व्रत न टूट जाए और माता रानी का प्रकोप झेलना पड़ जाए। पत्रिका.कॉम के इस लेख में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला से जानें पूरी बात और इस कन्फ्यूजन से रहें दूर…