कोरबा में ‘चलो आयुर्वेद की ओर’ अभियान शुरू, बच्चों को स्वस्थ बनाने का है लक्ष्य
कोरबा: शहर के प्रतिष्ठित लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट और श्री शिव औषधालय ने मिलकर बच्चों की सेहत को मजबूत बनाने के लिए एक अनूठी पहल की है. ‘चलो आयुर्वेद की ओर’ अभियान के तहत शुरू किए गए ‘बच्चे रहे स्वस्थ’ कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के बच्चों को आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के माध्यम से स्वस्थ रखने का प्रयास किया जा रहा है
इस कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर, 2024 को बुधवार को अति शुभ पुष्य नक्षत्र में श्री शिव औषधालय, एम.आई.जी 20, आर.पी.नगर फेस 2 निहारिका में एक विशेष आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा द्वारा बच्चों को स्वर्ण बिन्दु प्राशन संस्कार कराया जाएगा. यह एक प्राचीन आयुर्वेदिक विधि है. जिसमें बच्चों को विशेष औषधीय ड्रॉप्स पिलाकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाता है. इस प्रक्रिया से बच्चों को कई तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है.
बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षणइस आयोजन में बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. डॉक्टर बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का आकलन करेंगे और उनके माता-पिता को बच्चों के लिए आवश्यक आहार और योगासन के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. इस तरह, माता-पिता अपने बच्चों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेंगे.
योग और प्राणायाम का प्रशिक्षणबच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इस आयोजन में योग और प्राणायाम का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. योग और प्राणायाम न केवल बच्चों को स्वस्थ रखते हैं बल्कि उन्हें तनाव मुक्त भी होते हैं.
क्यों है यह पहल महत्वपूर्ण?आजकल के प्रदूषित माहौल और खराब खान-पान की आदतों के कारण बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है. नतीजतन, बच्चे अक्सर बीमार पड़ जाते हैं. आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम इस समस्या का एक प्रभावी समाधान है. यह प्रोग्राम बच्चों को प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ रखने में मदद करता है.इस आयोजन में भाग लेने के लिए आप मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर सकते हैं और समय निर्धारित कर सकते हैं.
Tags: Chhattisagrh news, Health, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 19:51 IST