चंपा के फूल हैं बेहद काम की चीज, आंखों में जलन, मानसिक तनाव करते हैं कम, माता लक्ष्मी का भी प्रिय है ये पौधा!

Last Updated:April 07, 2025, 09:18 IST
Benefits of Champa Plant: चंपा औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. आयुर्वेदिक डॉक्टर राहुल टांक ने बताया, कि चंपा के गुलाबी रंग के फूल अनेक औषधीय उपयोग में लिए जाते रहे हैं. इसके फूल की तासीर ठंडी होती है, जो आंखों क…और पढ़ेंX
चंपा के फूल
हाइलाइट्स
चंपा के फूल आंखों की जलन कम करते हैंचंपा के फूल मानसिक तनाव को कम करते हैंमाता लक्ष्मी को चंपा के फूल चढ़ाए जाते हैं
जयपुर:- प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं, जो मानव शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, ऐसा ही एक पौधा है चंपा का, यह औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. गुलाबी रंग के चंपा के फूल बहुत सुंदर लगते हैं. इसके बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर राहुल टांक बताते हैं, कि चंपा के गुलाबी फूलों का प्रयोग आयुर्वेद में होता है. वहीं, हिंदू धर्म में भी चंपा के पौधे का विशेष महत्व है. तो चलिए जानते हैं किन बीमारियों में ये फायदेमंद औषधि है
माता लक्ष्मी को चढ़ाया जाता है यह फूलधर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया, कि माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना और व्रत के दिन उन्हें चंपा का फूल जरूर चढ़ाया जाता है. चंपा के पौधे की पत्तियां लंबी व चौड़ी होती हैं. इसका तना मध्यम आकार का होता है. इस पर अलग-अलग कलर के फूल आते हैं, लेकिन, गुलाबी रंग के चंपा के फूल बड़े सुंदर और आकर्षक होते हैं.
चंपा के औषधीय गुणचंपा के फूल औषधीय दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होते हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर राहुल टांक ने बताया, कि चंपा के गुलाबी रंग के फूल अनेक औषधीय उपयोग में लिए जाते रहे हैं. इसके फूल की ठंडी तासीर होती है, जिसकी वजह से आंखों की जलन में चंपा के गुलाबी फूलों का अर्क काफी उपयोगी होता है. इसके अलावा यह त्वचा के घाव भरने और उसे सुखाने में फायदेमंद हैं. दूसरे फूलों के मुकाबले ठंडी तासीर होने के कारण इन फूलों का प्रयोग मानसिक तनाव को दूर करने में भी किया जाता है. इसके फूलों की खुशबू सूंघने से तनाव कम होता है. इसके अलावा डॉक्टर ने बताया कि चंपा के पौधे का उपयोग बुखार के मरीजों को राहत देने में भी किया जाता है. इसके अलावा इसके पौधे की छाल चूना शहद में मिलाकर चाटने से सूखी खांसी खत्म हो जाती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 09:18 IST
homelifestyle
चंपा के फूल हैं बेहद काम की चीज, इतनी बीमारियों में है रामबाण औषधि!
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.