Champions Trophy 2025 Final: ‘बड़े प्लेयर्स से उम्मीद’ फैंस की राय! ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

Last Updated:March 05, 2025, 22:28 IST
ICC Champions Trophy 2025 Final: भारत ने सेमिफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बन ली है. वहीं 9 मार्च को दुबई में फाइनल खेलने वाला है. इसी को लेकर फैंस ने हैरान कर देने वाली राय दी है.X
चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल का तय नही है वेन्यू.
हाइलाइट्स
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई.फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.फैंस को बड़े प्लेयर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद.
Champions Trophy 2025 Final. क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसका अगर जिक्र हो और भारत का नाम न आए तो अधूरा सा लगता है. जी हां, भारत और यहां के लोगों के क्रिकेट प्रेम के चर्चे एक अलग ही कहानी रंगते है. बता दें कि भारत ने पहले सेमिफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं 8 मार्च को भारत अपना फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगा.
क्रिकेट जगत में वैसे तो भारत अधिकतर सभी खिताब एक या दो बार जीत चुका है पर पिछले 20 दिनों से मौसम चल रहा चैंपियन्स के खिताब चैंपियन्स ट्रॉफी का, जहां अंतिम चार में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भिड़ रहे हैं. अब इंडियन फैन्स को आगे किस खिलाडी़ से उम्मीद है, सुनिए हमारी इस खास रिपोर्ट में.
‘कुछ नही बस इंडिया की गुगली चलेगी’देश का दिल मध्यप्रदेश भी क्रिकेट के मामले में पीछे नही है और यहां इस खेल के प्रति प्रशंसकों के अंदर एक अलग ही दीवानगी है. इसको लेकर राजधानी भोपाल के ओल्ड कैंपियन क्रिकेट ग्राउंड में हमें रहीस चौरसिया मिले, जो एक ऐसे ही प्रशंसक है. रहीस ने चैंपियन्स ट्रॉफी को लेकर लेकर बात करते हुए कहा कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद अब कुछ नही बस भारतीय टीम की गुगली चलने की उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद चैंपियन्स ट्रॉफी ‘आशा’ की किरणराजधानी भोपाल में इंडियन टीम की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त को याद करते हुए एक प्रशंसक ने कहा कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दिल दुखाने वाला प्रदर्शन था, लेकिन अब चैंपियन्स ट्रॉफी में मुझे एक आशा की किरण दिखती है और उम्मीद है की इस ट्रॉफी को हम भारत लाएंगे.
बॉर्डर-गावस्कर की हार से दुखा था दिलऑस्ट्रेलिया में लास्ट बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने 10 साल में सबसे बुरी हार झेली थी. इसको लेकर भोपाल में एक प्रशंसक ने Local18 से कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में हार से दिल दुखा था पर अब चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने की उम्मीद है. उन्होंने आगे स्टार खिलाड़ियों को लेकर बात करते हुए कहा कि, बड़े प्लेयर्स से ही अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होती है. अगर वही निराश करते हैं, तो फिर बुरा लगता है.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
March 05, 2025, 22:21 IST
homecricket
Champions Trophy 2025 Final: ‘बड़े प्लेयर्स से उम्मीद’ जानें फैंस की राय!