Champions Trophy 2025 Final: क्या फिर टूटेगा करोड़ों फैन्स का सपना या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? खुद फैन्स ने बताई पूरी बात!

Last Updated:March 06, 2025, 23:31 IST
India Vs New Zealand 2025: क्रिकेट की दुनिया में 4 फरवरी का दिन इंडियन फैन्स के लिए बड़ा ही यादगार दिन तब बन गया, जब भारत के धुरंधर खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में हराकर अपनी पुरानी हा…और पढ़ेंX
भारत से दुबई में फाइनल खेलेगा न्यूजीलैंड.
हाइलाइट्स
भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल दुबई में होगा.भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई.फैन्स ने क्रिकेट की दीवानगी में धंधे का नुकसान भी भुला दिया.
भोपाल. दुनिया में क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक चैंपियन्स ट्रॉफी अब बस फाइनल से कुछ ही दिन दूर है. इसी बीच बीते दिन जहां पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नाको चने चबा कर फाइनल की सीट बुक कर ली तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से फाइनल खेलने के लिए दुबई की फ्लाइट का टिकट हासिल कर लिया है.
अब जब चैंपियन्स ट्रॉफी के आखिरी और सबसे बड़े मैच के लिए दो उम्मीदवार भारत और न्यूजीलैंड का नाम फाइनल हो चुका है. इस बीच इंडियन क्रिकेट फैन्स ने ऑस्ट्रेलिया से बदला पूरा होने और फाइनल में न्यूजीलैंड को पहले से ही भारत के खिलाफ उम्मीदवारी के दावों की बात कही. अब सुनिए और समझिए की आखिर चैंपियन्स ट्रॉफी में फाइनल दो टीमों को लेकर क्या बोले क्रिकेट प्रशंसक?
न्यूजीलैंड को हराकर ही खिताब जीतेगी इंडियाराजधानी भोपाल में भारत ने जब पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धोबी-पछाड़ लगाई तो फैन्स की दीवानगी इतनी दिखी की वो मैच के कारण व्यापार के घाटे तक को भूल गए. Local18 में फाइनल से ठीक पहले गोलगप्पे बेचने वाले सोनू बघेल ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया की हार मजेदार थी और अभी तो फाइनल में और मजा आएगा. दुबई में तो भारत न्यूजीलैंड को हराकर ही ट्रॉफी जीतेगा.
ऑस्ट्रेलिया की हार से मन को परम आनंदभारत में क्रिकेट को लेकर दीवानगी इतनी है की पहले सेमीफाइनल में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की तो फैन्स बोले कि, हमारा पुराना बदला पूरा हुआ और मन को परम आनंद आया है.
क्रिकेट की दीवानगी के आगे धंधे का नुकसान भूलेदेश के दिल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑस्ट्रेलिया की हार को लेकर प्रशंसकों की खुशी इस हद तक थी की नर्मदापुरम रोड़ पर पानीपुरी बेचने वाले क्रिकेट के दीवाने प्रशंसक ने Local18 से बताया कि, मैच के चलते सड़कों से भीड़ ही गायब थी, जिसके चलते उनका धंधा आम दिनों के मुकाबले मंदा था लेकिन मैच में मिली जीत ने सब की भरपाई कर दी.
Location :
Bhopal,Madhya Pradesh
First Published :
March 06, 2025, 23:31 IST
homecricket
फिर टूटेगा सपना या इंडिया रचेगी इतिहास? फैन्स ने बताई पूरी बात, जानें क्या कहा