चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान पर नजर

Last Updated:February 28, 2025, 11:42 IST
Champions Trophy 2025: भारतीय फैंस यही चाहेगी कि अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दे ताकि भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से ना भिड़ना पड़े. क्योंकि नॉक आउट मैच में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ख…और पढ़ें
अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी टीम इंडिया.
हाइलाइट्स
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची.भारत फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान की जीत की उम्मीद करेगा.अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है.
नई दिल्ली. चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही है. वह सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन फाइनल अभी तय नहीं है. आज 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) के बीच मैच खेला जाना है. इसके बाद सेमीफाइनल की तस्वीर थोड़ी थोड़ी साफ होती नजर आएगी. हालांकि, भारतीय फैंस यही चाहेगी कि अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दे ताकि भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से ना भिड़ना पड़े. क्योंकि नॉक आउट मैच में भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब रहा है.
ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच में अगर अफगानिस्तान की टीम जीतती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इस हिसाब से वह ग्रुप बी के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर होंगे. क्योंकि साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट काफी ज्यादा है ऐसे में उनका पहले नंबर पर रहना तय है. अगर अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है और टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 2 मार्च को हरा देती है तो भारत-अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल देखने को मिलेगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्डअफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं, अफगानिस्तान की टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है. भारत-अफगानिस्तान के बीच एक मैच टाई रहा है. रिकॉर्ड के हिसाब से भारतीय टीम अफगानिस्तान पर भारी पड़ सकती है और भारत के लिए फाइनल में पहुंचना आसान हो सकता है.
अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी टीम इंडियाभले ही टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. लेकिन टीम इंडिया अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. क्योंकि अफगानिस्तान के स्पिनर्स टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल में उन्होंने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. दुबई की पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स कहर बरपा सकते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 28, 2025, 11:25 IST
homecricket
टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी, ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच के बाद होगा तय!