Champions Trophy: 25 साल पुराना हिसाब बराबर, होली से पहले मनी दिवाली, ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजा पाली

Last Updated:March 10, 2025, 14:59 IST
India wins champions trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. पाली शहर में जीत का दिवाली जैसा जश्न मनाया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 25 साल पुराना हिसा…और पढ़ेंX
इंडियन क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाते लोग
हाइलाइट्स
भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया.पाली में जीत का दिवाली जैसा जश्न मनाया गया.रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीता.
पाली. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया. फाइनल मैच में चेज करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की. भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत पर जहां देशभर में जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं इस बीच पाली शहर में होली से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की जीत से दिवाली जैसा जश्न देखने को मिला.
पाली शहर में भी जीत का जोरदार जश्न देखने को मिला, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने सूरज पोल के बाहर आतिशबाजी करने के साथ ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए. वहीं इस दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स के बने पोस्टर भी हवा में लहराते हुए लोग नजर आए.
यह भी पढ़ें- रोहित है तो मुमकिन है…अनफिट नहीं फुल फिट, देश की जनता जारी करेगी फतवा, जीत के जश्न में सड़कों पर उतरा पटना
पाली में इस तरह मनाया जीत का जश्नपाली के सूरजपोल पर जैसे ही इंडियन क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की तो बड़ी संख्या में युवाओं के एकत्रित होने का सिलसिला शुरू हो गया. युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाने के साथ ही हाथों में झंडे लेकर हवा में लहराते हुए नजर आए तो जीत की खुशी इतनी थी कि खुशी से हर कोई सरोबार नजर आया. वही कुछ युवाओं में तो खुशी इस कदर थी कि वह तो इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहने भी नजर आए. सूरज पोल पर इस दौरान बच्चो से लेकर बड़ो तक में क्रिकेट के प्रति उत्साह और जीत के प्रति जुनून देखने को मिला.
भारत की दूसरी बार खिताबी जीतभारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. आईसीसी टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार दूसरी खिताबी जीत है. इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. भारत की जीत के बाद देशभर में क्रिकेट फैंस जश्न में डूब गए. पाली शहर में भी लोग ढोल नगाड़े के साथ सड़कों पर उतरे. क्रिकेट फैंस ने आतिशबाजी करके टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 14:59 IST
homecricket
Champions Trophy: 25 साल पुराना हिसाब बराबर, होली से पहले मनी दिवाली