रमजान के महीने में हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान ने आईसीसी को भेजा प्लान, भारत-पाक मैच लाहौर में…
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी मार्च में खेली जा सकती है. मेजबान पाकिस्तान ने इसके लिए आईसीसी को अपना प्लान और संभावित शेड्यूल भेज दिया है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इन 8 टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले जाएंगे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल के अंतराल के बाद खेली जानी है. पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी खिताब अपने नाम किया था.
साल 2017 के बाद यह पहला मौका होगा, जब आईसीसी चैंपयंंस ट्रॉफी आयोजित की जाएगी. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक अगर पीसीबी का प्लान आईसीसी मान लेती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच यानी रमजान के महीने में खेले जाएंगे. रजमान मुस्लिमों का पाक महीना है. इस महीने में कई मुस्लिम सूर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ नहीं खाते हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रस्तावित योजना के मुताबिक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच तीन शहरों में खेले जाएंगे. फाइनल समेत सबसे अधिक 7 मैच लाहौर में होंगे. इसके अलावा 5 मैच रावलपिंडी और तीन मैच कराची में कराने का प्रस्ताव है. क्रिकबज के मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच लाहौर में हो सकता है.
1996 के बाद यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान आईसीसी के के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. 1996 में भारत और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला गया था. इसके बाद भारत में वनडे और टी20 फॉर्मेट के तीन वर्ल्ड कप हो चुके हैं. पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों से 1996 के बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं मिल पाई है. भारत समेत कई टीमें भी पाकिस्तान दौरे पर लंबे समय से नहीं गई हैं.
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 10:14 IST