चैंपियंस ट्रॉफी विवाद: जो खुद लाचार… वो भारत के बहिष्कार की दे रहा धमकी, अफरीदी की सुनिए गीदड़-भभकी
नई दिल्ली. आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में प्रास्तावित है. इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है. सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत ने अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला लिया है. भारत का कहना है कि जिस तरह से एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ था उसी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हो. लेकिन पाकिस्तान को यह फॉर्मूला रास नहीं आ रहा. उसकी ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. इस मामले में अब पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी कूद गए हैं.अफरीदी भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सलाह दी है कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता, तब तक पाकिस्तान को भी अपनी टीम को भारत नहीं भेजना चाहिए. चाहे वह आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट ही क्यों न हो. कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में अफरीदी ने पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर सख्त रुख अपनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा.
1 दिन में 3 हार… ऑस्ट्रेलिया से दुबई तक मचा हाहाकार, अर्श से फर्श पर भारतीय क्रिकेट टीम
गेंदबाजों की मेहनत पर फिरा पानी… लगातार दूसरी बार खिताब चूकी टीम इंडिया की यंगिस्तान, बांग्लादेश का उलटफेर
‘पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होना चाहिए’अफरीदी ने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होना चाहिए. और सैद्धांतिक फैसले लेने चाहिए. अगर भारत पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता, तो हमारे लिए भी भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है.’ चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च के बीच पाकिस्तान में होने वाली है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है और इसके बजाय टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने की मांग की है, जिससे उसे अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की अनुमति मिल सके.
पीसीबी क्या सिर्फ पैसा कमाना चाहता हैशाहिद अफरीदी ने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना चाहिए कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित कर के अपनी जिम्मेदारी निभाएगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी हो गया है. और भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के आयोजन पर आईसीसी से और पैसे मांगे हैं. देखना होगा कि आईसीसी उसकी डिमांड पूरी करता है या नहीं. खबर ये भी है कि 2027 तक भारत में आयोजित होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होंगे ताकि पाकिस्तान को भारत ना आना पड़े. पीसीबी ने आईसीसी के सामने यह शर्त रखी थी.
Tags: Champions Trophy, Pakistan Cricket Board, Shahid afridi, Team india
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 18:53 IST