CHAMPIONS TROPHY EXCLUSIVE: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली की अनोखी मांग,विराट-रोहित-बुमराह कैसे पूरा करेंगें उनकी डिमांड
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की ना के बाद लेकर पाकिस्तान में भूचाल आया हुआ है, कोई नरम तरीके से तो कई गरम तरीके से अपनी बात रख रहा है. इन सबके बीच में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने जिस तरह से अपनी बात रखी वो हर किसी को हैरान कर गया. न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में बसित अली ने कहा कि पूरे पाकिस्तान की आवाम रोहित शर्मा, विराट कोहली की बल्लेबाजी जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखना चाहता है इसलिए कुछ ऐसा रास्ता निकलना चाहिए जिससे बात बन जाए.
न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में बसित अली ने कहा ये भी कहा कि वो आईसीसी के किसी भी हाईब्रिड मॉडल को मानने के पक्ष में नहीं है और वो पाकिस्तान बोर्ड कहेंगें कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से छीनी जाती है तो टूर्नामेंट का बहिषकार करना चाहिए.
पाकिस्तान की सिरदर्दी नहीं आईसीससी समझे
न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में बसित अली ने कहा ये भी कहा कि भारत पाकिस्तान नहीं आता तो ये आईसीसी का परेशानी है .बासित ने कहा कि टूर्नामेंट आईसीसी का है पाकिस्तान का नहीं. आईसीसी के साथ सभी बोर्ड सहमति के लिए बॉंड पर साइन करते है और भारतीय बोर्ड को लगता था कि सरकार नहीं जाने देगी तो उनको साइन नहीं करना चाहिए. बासित ने आगे कहा कि पाकिस्तान की अवाम रोहित शर्मा, विराट कोहली की बल्लेबाजी जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखना चाहता है और भारत नहीं आता तो तमाम फैंस के साथ बड़ी नाइंसाफी होगी. बासित का मानना है कि पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी मिली है और यहीं होना चाहिए बाकी आईसीसी इसे बाहर ले जाता है तो टूर्नामेंट का बॉयकाट करना चाहिए. बासित ने कहा कि बाकी खेल की टीमें भी तो पाकिस्तान आती है न्यूजीलैंड, इग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया सभी पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है.
विराट के कोच की चैंपियंस ट्रॉफी पर सोच
विराट के कोच राजकुमार शर्मा जी ने बासित अली को जवाब देते हुए कहा कि वो पूरी तरह से सरकार के फैसले के साथ है और सरकार को लगता है कि खिलाड़ी पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं तो फिर भारतीय टीम वहां जाकर टूर्नामेंट कैसे खेल सकती है. राजकुमार जी ने आगे कहा कि ये मामला बहुत सवेंदनशील है और जो सरकार का दिशा निर्देश होगा बोर्ड भी उसी राह पर चलेगा. कुल मिलाकर एक बात तो साफ है कि गेंद अब आईसीसी के पाले में है और उनका अगला कदम क्या होगा इसका सबको इंतजार है.
Tags: BCCI Cricket, Champions Trophy, ICC Cricket News, Pakistan Cricket Board
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 20:27 IST