IND vs PAK T20 World Cup 2025 Clash Date:भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कब और कहां भिड़ेंगे…लीक हुआ प्लान!

Last Updated:November 21, 2025, 23:22 IST
IND vs PAK T20 World Cup 2025 Clash Date: टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन अगले साल भारत में होगा. भारतीय टीम को यूएसए, नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के साथ ग्रुप में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान का मैच 15 फरवरी को कोलंबो में होगा.
भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को होंगे आमने सामने.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2026 अगले साल होने वाला है.साल 2016 के बाद भारत पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करेगा.मौजूद चैंपियन टीम इंडिया 8 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत अपने घर में खिताब जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा. टीम इंडिया पर खिताब बचाने का भी बड़ा दबाव होगा. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच अगले साल मुकाबला फरवरी में होने की उम्मीद है.
रेवस्पोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और यूएसए के साथ ग्रुप में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान के 15 फरवरी को कोलंबो में भिड़ने की उम्मीद है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा. ऐसा पहली बार होगा जब टी20 वर्ल्ड कप एशिया में सर्दियों में खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत 8 फरवरी को अहमदाबाद में यूएसए से भिड़ेगा जबकि 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से खेलेगा. 15 फरवरी को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा.यह मैच कोलंबो में होगा वहीं 18 फरवरी को भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी.
भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को होंगे आमने सामने.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मुंबई में 5 मार्च को एक सेमी-फाइनल होने की उम्मीद है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मार्च को फाइनल होगा. अगर पाकिस्तान सेमी-फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करता है, तो वे कोलंबो में अपना लास्ट-फोर मैच खेलेंगे. इसी तरह, अगर श्रीलंका सेमीफाइनल स्टेज में पहुंचता है, तो वे भी अपने घर पर खेलेंगे. अगर पाकिस्तान फानल में पहुंचता है तो एक दिलचस्प सिचुएशन बन सकती है.
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हाईवोल्टेज होता है. हाल के एकतरफा नतीजों के बावजूद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान मुकाबले में बहुत ज्यादा लोगों के ध्यान खींचने की उम्मीद है. खेल से परे, यह राइवलरी जियोपॉलिटिकल टेंशन से भरी हुई है, जिससे इस मुकाबले में और ज्यादा वजन और ड्रामा जुड़ सकता है.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 23:22 IST
homecricket
भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कब और कहां भिड़ेंगे… लीक हुआ प्लान!



