चैंपियंस ट्रॉफी: अड़ियल पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं, आईसीसी से कहा- मेजबानी का ‘हाइब्रिड मॉडल’ मंजूर नहीं
कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकार नहीं करेगा. पीसीबी ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को यह बात साफ कर दी है. पीसीबी ने साथ ही आईसीसी से शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में मेजबानी के विकल्प पर चर्चा नहीं करने के लिए कहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम संबंधित उलझन सुलझाने के लिए आईसीसी ने कार्यकारी सदस्यों की वर्चुअल बैठक बुलाई है. एक सूत्र ने कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पीसीबी ने कुछ घंटे पहले आईसीसी को बताया है कि टूर्नामेंट का ‘हाइब्रिड मॉडल’ मंजूर नहीं है.’ क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान का यह अड़ियल रुख चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी में बड़ी बाधा बन सकता है.
पीसीबी ‘हाइब्रिड मॉडल’ का विरोध कर रहा है और उसने आईसीसी को सलाह दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के लिए कोई अन्य विकल्प ढूंढ़ा जाए, ना कि हाइब्रिड मॉडल. पाकिस्तान बोर्ड का मानना है कि ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेलने का मतलब भारत को तरजीह देना होगा. सूत्र ने कहा, ‘भारतीय टीम अगर पाकिस्तान में नहीं खेल सकती थी तो पीसीबी ने इस हालत में ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेलने की संभावना पर शुरू में विचार किया था. लेकिन भविष्य में 2031 तक (भारत और बांग्लादेश में वनडे विश्व कप) भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में ही खेले जाएंगे क्योंकि पाकिस्तान भारत में नहीं खेलेगा.’
एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि पीसीबी ने आईसीसी से यह भी पूछा है कि क्या बीसीसीआई ने अपनी सरकार से लिखित में पत्र प्रस्तुत किया था जिसमें कहा गया था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई थी. सूत्र ने कहा, ‘आईसीसी के नियमों के तहत अगर कोई टीम कहती है कि उसकी सरकार किसी भी आधार पर उसे दूसरे देश में खेलने की अनुमति नहीं दे रही है तो बोर्ड को अपनी सरकार के निर्देश लिखित में जमा करने होंगे जो हमने अभी तक नहीं देखे हैं.’
उन्होंने कहा कि पीसीबी ने यह माना है कि आईसीसी की कमाई में बीसीसीआई और भारतीय बाजार की बड़ी भूमिका है. साथ ही आईसीसी को याद दिलाया है कि पिछले कुछ वैश्विक टूर्नामेंट के आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ अपने मैचों से राजस्व सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि आईसीसी ने अभी तक वर्चुअल बैठक के समय की पुष्टि नहीं की है. (इनपुट भाषा)
Tags: Champions Trophy, Pakistan cricket, Pakistan Cricket Board
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 18:35 IST