Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, दक्षिण अफ्रीका को जीतना है तोड़ना होगा रिकॉर्ड

Last Updated:March 05, 2025, 18:19 IST
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बना दिया है. उसने लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल में 6 विकेट पर 362 रन बनाए.
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है.
हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया.कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट पर 362 रन बनाए.कीवी बैटर केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र ने शतकीय पारियां खेलीं.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर टांग दिया. न्यूजीलैंड ने लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल में 6 विकेट पर 362 रन बनाए. उसकी ओर से रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन ने शतकीय पारियां खेलीं. अब अगर दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलना है तो न्यूजीलैंड का यह रिकॉर्ड तोड़ना पड़ेगा.
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. यह टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल है. भारत पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुका है. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 18:19 IST
homecricket
Champions Trophy: न्यूजीलैंड ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, 2 बैटर्स ने ठोके शतक