Champions Trophy: रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश को थमाया रिटर्न टिकट, पाकिस्तान के सपनों को भी किया तहसनहस

Agency:Hindi
Last Updated:February 24, 2025, 21:57 IST
Rachin Ravindra’s century in Champions Trophy: रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक जड़कर दो देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान के सपने चकनाचूर कर दिए हैं. रचिन रवींद्र के इस शतक ने न्यूजीलैंड के साथ-साथ भारत …और पढ़ें
Champions Trophy 2025: रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया.
हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया.रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक बनाया.इस जीत से न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है.
नई दिल्ली. रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक जड़कर दो देशों के सपने चकनाचूर कर दिए हैं. भारतीय मूल के इस बैटर ने बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया. यह न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड की जीत ने भारत का सेमीफाइनल का टिकट भी कन्फर्म कर दिया है.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 236 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सबसे अधिक 77 और जाकिर अली ने 45 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट माइकल ब्रेसवेल ने झटके. विलियम ओरूक ने 2 विकेट अपने नाम किए. माइकल ब्रेसवेल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Champions trophy: भारत का अगला मैच कब और किससे, कितने बजे शुरू होगा मुकाबला, कहां देखें Live
चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया हमारा अभियान, अब तकदीर… हार से टूटा पाकिस्तान का कप्तान
रचिन ने 105 गेंद में पूरा किया शतक न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करने उतरे 15 रन के भीतर दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए, लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र जमकर खेले. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए रचिन रवींद्र ने 105 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए. यह चैंपियंस ट्रॉफी में उनका पहला मैच और पहला शतक है. वे वनडे वर्ल्ड कप में भी 3 शतक लगा चुके हैं. इस तरह रचिन रवींद्र आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक शतक बनाने वाले बैटर भी बन गए हैं. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र के बाद सबसे ज्यादा रन टॉम लेथम (55) ने बनाए.
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले मैच में हरायायह न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत है. उसने टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को हराया था. बांग्लादेश को हराने के साथ ही न्यूजीलैंड ग्रुप ए में 4 अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंच गया है. भारत के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में न्यूजीलैंड से पीछे है. पाकिस्तान और बांग्लादेश दो-दो मैच हार चुके हैं. अब दोनों टीमों एक-एक मैच बाकी हैं. यानी अगर वे अपने मैच जीत भी लें तो 2 अंक से आगे नहीं बढ़ सकते.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 24, 2025, 21:57 IST
homecricket
रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश को थमाया रिटर्न टिकट, पाकिस्तान के सपने भी चकनाचूर