Champions Trophy2025: किसने कहा पाकिस्तान को चाहिए हिंदुस्तानी कोच, लगातार दो हार के बाद चलेगी हेड कोच पर तलवार

Last Updated:February 25, 2025, 13:07 IST
सिर्फ 4 दिन में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली पाकिस्तान क्रिकेट में जो हमेशा से होता आया है वहीं फिर शुरु हो चुका है. खेल के ढांचे को सुधारने के बजाए पीसीबी एक बार पिर सब कुछ बदलने पर आमादा है. शुरुआत टीम क…और पढ़ें
पाकिस्तानी फैंस की मांग टीम के लिए लाओ हिंदुस्तानी कोच !
नई दिल्ली. पाकिस्तान की ये पुरानी परंपरा रही है कि टीम हारे तो कोच की बलि चढ़ा दो अब चार दिन में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से क्या बाहर हुई पीसीबी ने फिर तलवार निकाल ली और पिछले कई बार की तरह इस बार भी कोच बन सकता बलि का बकरा. हेड कोच को अभी कोचिंग संभाले चंद महीने हुए थे और ऐसे में सारा दोष उन पर मढ़ देना तर्कसंगत नहीं लगता. ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने के बाद पाकिस्तान की काफी आलोचना हो रही है. टीम के पूर्व खिलाड़ी ना सिर्फ खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ बल्कि चयनकर्ताओं को इसका बड़ा दोषी मान रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस अह हिंदुस्तानी कोच की मांग कर रहे है .
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन रहा है. अपने घर पर न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत से मिली हार ने उसे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया. टूर्नामेंट शुरू होने के महज 5 दिन के अंदर मेजबान देश सेमीफाइनल रेस से बाहर हो चुका है. इस बीच खबर आ रही है कि हार से निराश पीसीबी टीम के हेड कोच आकिब जावेद को बर्खास्त करने की तैयारी में है.
बलि का बकरा फिर बना कोच !
आकिब जावेद को पीसीबी ने पिछले साल गैरी कर्स्टन को बर्खास्त करने के बाद हेड कोच नियुक्त किया था. पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया कि, “बोर्ड ने अभी तय नहीं किया है कि पाकिस्तान टीम में अलग अलग हेड कोच होंगे. लेकिन इतना तय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जो अभी सपोर्ट स्टाफ है उसमे बदलाव किया जाएगा.”किस्तान क्रिकेट के लिए पिछले कुछ साल बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं. टीम के लिए कई हेड कोच, चयनकर्ता बदले गए हैं. क्रिकेट बोर्ड के सामने अब भी यही बड़ी चुनौती रहने वाली है कि किसकी नियुक्ति की जाए.
तीन साल में 8 कोच
पाकिस्तान ने बीते तीन साल में 26 सेलेक्टर, 8 कोच और चार कप्तान बदले हैं. आकिब जावेद इस लिस्ट में अगला नाम हो सकते है. जल्दी जल्दी इन बदलावों के कारण ही वह एक स्थायी और मजबूत टीम तैयार करने में नाकाम रहे. पाकिस्तान ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद लगभग एक साल तक कोई वनडे मैच नहीं खेला था. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती इससे फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई थी लेकिन पहले ट्राई सीरीज में मिली हार और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन के बाद फैंस का दिल टूट गया . अब हालात ये बन रहे है कि एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बदलाव होंगे पर सवाल बड़ा यहीं है कि क्या इससे उनके प्रदर्शन से कोई सुधार होगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 25, 2025, 12:37 IST
homecrime
पाकिस्तान को चाहिए हिंदुस्तानी कोच, लगातार हार के बाद चलेगी हेड कोच पर तलवार