Rajasthan
62 लाख के गहने पहन अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगी चंदा-पुष्पा, Details

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ पहली बार जयपुर के आमेर किले का दीदार करेंगे, जिसके लिए राजा महाराजाओं की तरह तैयारियां चल रही हैं. साथ ही उनका स्वागत यहां की दो खास हथिनी करेंगी.