Yashika Anand ने ऑफ शोल्डर ड्रेस में शेयर की Bold Photo, शख्स ने एक्ट्रेस के शरीर पर किया अश्लील कमेंट


याशिका आनंद ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
हाल ही में याशिका आनंद ने अपनी एक ग्लैमरस फोटो पोस्ट की है जिसमें वो फ्लोरल ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. याशिका का लुक कातिलाना लग रहा है. उनकी इस फोटो को कुछ ही देर में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. याशिका के फैन उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं. मगर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है. एक शख्स ने उनके शरीर पर टिप्पणी करते हुए भद्दा कमेंट किया है जबकि एक अन्य शख्स ने इस टिप्पणी को सपोर्ट करते हुए एक और भद्दा कमेंट किया है. ये पहली बार नहीं है कि याशिका आनंद की फोटो पर ट्रोल्स ने भद्दे कमेंट किए हैं. इससे पहले भी कई बार ट्रोल्स ने उनकी फोटो पर गंदे कमेंट किए हैं. कई बार लोगों ने उनकी तुलना पूर्व एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) से की है. कुछ लोगों ने उन्हें इंडिया की मिया खलीफा (Mia Khalifa of India) भी कह दिया था. मगर एक्ट्रेस ने भी लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

याशिका आंनद की फोटो पर शख्स का अश्लील कमेंट
याशिका ने 2016 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल सिनेमा से की है. मगर उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी साल 2018 में ‘बिग बॉस तमिल’ (Bigg Boss Tamil) के दूसरे सीजन से जिसमें वो कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थीं. International Women’s Day के मौके पर एक्ट्रेस याशिका आनंद ने अपने फैंस तो बड़ा सरप्राइज देते हुए बताया कि वो जल्द ही ‘सलफर’ (Sulphur) फिल्म में नजर आने वाली हैं. उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जिसमें वो पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगी. पुलिस की वर्दी में उनका लुक कमाल का लग रहा था जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है.