राहुल ने टीम इंडिया को दी खुशखबरी, वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका? आज का दिन अहम, कल आएगा रिजल्ट

हाइलाइट्स
केएल राहुल ने टीम इंडिया को दी खुशखबरी.
वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
आज का दिन अहम, कल आएगा रिजल्ट
नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होने वाला है. टीम इंडिया तीसरी बार प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाने के लिए हर पहलु पर जी जान के साथ जुड़ी हुई है. स्टार स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार फिटनेस की वजह से शुरूआती दो मैच गंवाने वाले अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल इस वक्त प्रैक्टिस मैच में शिकरत कर रहे हैं. इसके अलावा आगामी वर्ल्ड कप टीम के लिए आज (चार सितंबर) को चयनकर्ताओं की बैठक होने वाली है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान पांच सितंबर को होगा.
5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है वर्ल्ड कप का महाकुंभ:
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर से हो रहा है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 2019 की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. ऐतिहासिक जंग का गवाह अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनेगा.
यह भी पढ़ें- India’s Playing XI vs NEP: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 5 महीने बाद खूंखार गेंदबाज की वापसी
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला:
वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आठ अक्टूबर को चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान की कब होगी भिड़ंत?
वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले की हर किसी को बेसब्री के साथ इंतजार है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
.
Tags: Asia cup, KL Rahul, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 15:50 IST