36 cases of mass shooting in America, 39 deaths in 23 days of new year | नए साल के 23 दिनों में अमरीका में मास शूटिंग के 36 मामले, 39 मौतें
जयपुरPublished: Jan 24, 2023 12:04:11 am
कैलिफोर्निया के मोंटेरी पार्क शहर के एक क्लब व डांस स्टूडियो में शनिवार रात गोली मारकर की गई 10 लोगों की हत्याओं के बाद अमरीका में सभी संघीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है।

,
कैलिफोर्निया के मोंटेरी पार्क शहर के एक क्लब व डांस स्टूडियो में शनिवार रात गोली मारकर की गई 10 लोगों की हत्याओं के बाद अमरीका में सभी संघीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है। साल 2023 के 23 दिनों में ही गोली मारकर सामूहिक हत्याओं के अब तक 36 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 39 मौतें हुई हैं। मोंटेरी हत्याकांड के अगले ही दिन लुइसियाना के बैटन रूज नाइट क्लब में एक और सामूहिक गोलीबारी की वारदात दर्ज की गई, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। पीड़ितों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
इसी के साथ एक बार फिर अमरीका में बंदूक संस्कृति पर बहस शुरू हो गई है। बंदूक रखने पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग नए सिरे से उठ खड़ी हुई है। मोंटेरी पार्क गोलीबारी के प्रकरण में आरोपी एक 72 वर्षीय अधेड़ हू कॉन ट्रान था, जिसने पुलिस के पहुंचने पर खुद भी गोली मारकर जान दे दी।