Modi jacket crazines since last 10 years in patna pm narendra modi style fashion trend winter season winter wear marketnodvm

(अभिषेक कुमार सिंह)
पटना. दिसंबर महीने की शुरुआत होने के साथ सर्दी के मौसम (Winter Season) ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. इसे देखते हुए गर्म कपड़ों का बाजार (Winter Wear Market) गुलजार हो गया है. राजधानी पटना के बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीददारी करने वालों की भीड़ देखी जा रही है. सर्दी के मौसम में इन बाजारों में खास रौनक बढ़ जाती है. यहां लोग विशेष रूप से मोदी जैकेट सबसे ज्यादा खरीदने आ रहे हैं. पिछले 10 वर्षों से बाजार में मोदी जैकेट (Modi Jacket) की बादशाहत कायम है. पटना में गर्म कपड़ों के बाजारों में सबसे ज्यादा क्रेज मोदी जैकेट की ही है.
मोदी जैकेट बेचने वाले दुकानदारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जैकेट को लेकर नौजवानों में उत्साह काफी रहता है. बात चाहे शादी-विवाह की हो या किसी और अवसर का, मोदी जैकेट उनके पहनावे में चार चांद लगाता है. दुकानदारों के अनुसार, हर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग दाम में यह जैकेट उपलब्ध है. बाजारों में 300 से लेकर 2,000 रुपये तक का मोदी जैकेट उपलब्ध है, जिसे लोग खरीद रहे हैं. वहीं, आम जनता के अलावा मोदी जैकेट का क्रेज अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में भी है, बस जैकेट का रंग उनकी पार्टी के सिंबल के रंग के अनुसार हो जाता है.
भारत में ऐसा कम ही देखा जाता है कि किसी राजनेता का परिधान फैशन ट्रेंड में आ जाए. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की दीवानगी देशवासियों में इस कदर है कि उनका परिधान मोदी जैकेट का क्रेज 10 बरस से लोगों के बीच कायम है.
आपके शहर से (पटना)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Narendra modi, PATNA NEWS, PM Modi, Winter season