Bulli Bai app and Neeraj Bishnoi: Mastermind belongs to Nagaur brilliant student vit bhopal know full details mpns

भोपाल. देश में हड़कंप मचा रहे बुली बाई ऐप विवाद के तार मध्य प्रदेश से भी जुड़ गए हैं. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया बुली बाई एप कांड का सरगना 20 साल का नीरज बिश्नोई भोपाल की प्राइवेट यूनिवर्सिटी का छात्र है. वह सीहोर स्थित वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) से बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) कर रहा है. नीरज पढ़ाई में तेज है. उसकी आर्थिक भले ही अच्छी न हो, लेकिन उसने 10-12वीं में 86 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. आरोपी राजस्थान के नागौर का रहने वाला है.
गौरतलब है कि इस वक्त वह सेकेंड ईयर में है. उसने दो साल पहले यहां एडमिशन तो लिया था, लेकिन कोविड-19 के कारण कभी कॉलेज नहीं आया. बुली बाई एप मामले में उसका नाम आते ही कॉलेज मैनेजमेंट ने उसे सस्पेंड कर दिया है. अब इस मामले में सीहोर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक टीम बुधवार को नीरज के पिता दशरथ से पूछताछ करने पहुंची थी. उसके पिता पेशे से दुकानदार हैं. उनकी दो बेटियां और सबसे छोटा बेटा है. दिल्ली पुलिस नीरज को अपने साथ ले गई थी. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त किया. जिस मोबाइल को जब्त किया गया, वह नीरज की मां का है.
पढ़ाई में होशियार है नीरज
जानकारी के मुताबिक, पिता ने पुलिस से कहा कि नीरज ने हमें बताया है कि वह किसी भी गलत काम में शामिल नहीं था. उसने दिल्ली पुलिस टीम को भी बताया कि वह निर्दोष है. ऐसा संभव है कि किसी ने उसकी फोटो का दुरपयोग किया हो. आरोपी छात्र के पिता ने बताया कि नीरज ने 86 प्रतिशत से दसवीं पास की थी और राज्य सरकार ने उसे लैपटॉप दिया था. हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. हम बेटे के लिए कंप्यूटर नहीं खरीद सकते थे. कक्षा 12 में भी 86 प्रतिशत हासिल किए और 2019 में उसे वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में प्रवेश मिल गया था. वह इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था. वह लैपटॉप पर रात 11 बजे तक काम करता था. हाल ही में वह पारिवारिक शादी में शामिल होने राजस्थान गया था और 25 दिसंबर को जोरहाट लौटा था.
आपके शहर से (भोपाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news