राजस्थान के इस जिले को बजट में मिली कई सौगातें, सरकार ने खोला खजाना, जानें डिटेल

Last Updated:February 19, 2025, 21:25 IST
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने राज्य का दूसरा बजट पेश किया है. इसमें वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कई सौगातें सौंपने का ऐलान किया है. यहां बजट के बाद से लोगों में खुशी की लहर है. लोगों ने इसे विकास की ग…और पढ़ें
राजस्थान बजट से कई सौगातों का ऐलान किया गया है.
दौसा. राजस्थान में भजनलाल सरकार के दूसरे पूर्ण बजट में दौसा को कई सौगातें देने का ऐलान किया है. यहां दौसा में पीपीपी मोड पर कृषि प्रसंस्करण का कार्य और रामगढ़ पचवारा में कृषि उपज मंडी की घोषणा हुई है. इसके अलावा प्रदेश स्तर और जिला स्तर की घोषणाओं का लाभ भी दोसा जिले की जनता को मिलेगा. बजट को भाजपा नेताओं ने विकास की गंगा बताया है. जबकि कांग्रेस नेता ने इसे झूठी वाहवाही बताया है. प्रदेश सरकार की ओर से पेश किये बजट में दौसा को भी कई सौगातें मिली हैं.
इस बजट में दौसा को भी काफी सौगातें मिली हैं, यहां समलेटी, श्यालावास और भांडारेज में 33 केवी जीएसएस, महुआ विधानसभा क्षेत्र में साढ़े 9 करोड़ और लालसोट विधानसभा क्षेत्र में 46 करोड़ रुपए की सड़कें, बांदीकुई में रोडवेज बस स्टैंड के विकास का कार्य कराने का ऐलान कर दिया गया है. दौसा में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्य एवं कम्पोस्ट खाद के उत्पादन व संचालन का कार्य, बांदीकुई और बसवा में सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम डेवलप करने, समलेटी में नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: फिल्म, क्राइम पेट्रोल… सब फेल, हत्यारे ने ऐसी की थी प्लानिंग, यूपी पुलिस ने पकड़ लिया माथा
ये भी पढ़ें: चार-चार बीवी रखे था शख्स, तीसरी पत्नी ने किया कुछ ऐसा, कोई सोच नहीं सकता
मेहंदीपुर बालाजी में वैकल्पिक मार्ग के लिए डीपीआर तैयार होगीराजस्थान के बजट में दौसा के चांद बावड़ी आभानेरी का विकास होगा. इसके साथ ही मेहंदीपुर बालाजी में वैकल्पिक मार्ग के लिए डीपीआर तैयार करने, महुआ कॉलेज को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने, जयपुर आगरा हाईवे को जीरो एक्सीडेंट जॉन बनाने, बीसलपुर बांध से बाणगंगा को जोड़ने की प्रक्रिया, रतनपुरा में एनिकट, दौसा में पीपीपी मोड पर कृषि प्रसंस्करण का कार्य और रामगढ़ पचवारा में कृषि उपज मंडी की घोषणा हुई है. इसके अलावा प्रदेश स्तर और जिला स्तर की घोषणाओं का लाभ भी दौसा जिले की जनता को मिलेगा. बजट के ऐलान होने के बाद से जनता ने खुलकर इस पर चर्चा की है और इसे जिले के लिए बेहतर बताया है. लोगों ने कहा कि अच्छी सड़के, बस स्टैंड और कॉलेज की घोषणा से सभी को फायदा मिलेगा.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 21:25 IST
homerajasthan
राजस्थान के इस जिले को बजट में मिली कई सौगातें, सरकार ने खोला खजाना, जानें