Tibetan Winter Market in Jodhpur 2025

Last Updated:October 31, 2025, 11:34 IST
Tibetan Winter Market in Jodhpur 2025: सर्दी की दस्तक के साथ जोधपुर में तिब्बती बाजारों की रौनक लौट आई है. रेलवे स्टेशन और अन्य हिस्सों में लगे इन बाजारों में तिब्बती परिवारों ने अपने पारंपरिक अंदाज़ में सर्दी के कपड़ों की दुकानें सजाई हैं. इस बार बाजार में नई वैराइटीज़ जैसे ट्रेंडी जैकेट, डिजाइनर स्टोल, बच्चों के स्वेटर और हाफ जैकेट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लगभग 90 दुकानें स्थापित की गई हैं जहां ₹800 से ₹5000 रुपये तक के ऊनी वस्त्र उपलब्ध हैं.
ख़बरें फटाफट

Tibetan Winter Market in Jodhpur 2025: सर्दी का मौसम शुरू होते ही जोधपुर शहर में तिब्बती बाजारों की रौनक एक बार फिर लौट आई है. हर साल की तरह इस बार भी रेलवे स्टेशन के बाहर और शहर के अन्य हिस्सों में तिब्बती परिवारों ने अपने पारंपरिक अंदाज़ में सर्दी के कपड़ों की दुकानें सजाई हैं. ये बाजार न केवल खरीददारों के लिए सर्दी की तैयारी का केंद्र हैं बल्कि तिब्बती संस्कृति और परंपरा की झलक भी पेश करते हैं. बाजारों में स्वेटर, जैकेट, शॉल, मफलर, दस्ताने और गर्म मोज़ों की बड़ी रेंज उपलब्ध है. किफ़ायती दाम और टिकाऊ कपड़ों की वजह से यहां हर उम्र के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं, जिससे इन बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
इस बार बाजार में कई नई वैराइटीज़ आई हैं, जिन्होंने ग्राहकों का ध्यान विशेष रूप से आकर्षित किया है. इनमें ट्रेंडी गरम जैकेट, डिजाइनर स्टोल, बच्चों के लिए आकर्षक स्वेटर और स्टाइलिश हाफ जैकेट शामिल हैं. तिब्बती व्यापारी बताते हैं कि इस बार लगभग 90 से अधिक दुकानें स्थापित की गई हैं, और हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. कपड़े की गुणवत्ता और डिजाइन के मामले में ये बाजार मॉल और शोरूम को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. तिब्बती वस्त्र अपनी ऊष्णता और टिकाऊपन के लिए प्रसिद्ध हैं, जो ग्राहकों को बार-बार यहां खींच लाते हैं.
तिब्बती व्यापारियों के लिए रोज़गार का जरिया
तिब्बती व्यापारी हर साल अक्टूबर से फरवरी तक राजस्थान, हरियाणा और उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में घूम-घूमकर अपने उत्पाद बेचते हैं. उनके अनुसार यह बाजार उनके लिए केवल व्यापार नहीं बल्कि अपनी संस्कृति को लोगों तक पहुँचाने का माध्यम भी है. यह अस्थायी प्रवास उन्हें अपनी आजीविका चलाने का अवसर देता है. वे इन बाजारों के माध्यम से अपनी पारंपरिक बुनाई और वस्त्रों की कला को भी प्रदर्शित करते हैं.
गुणवत्ता और भरोसे से जीता दिलस्थानीय ग्राहकों का कहना है कि तिब्बती बाजार से खरीदारी अब एक “सर्दियों की परंपरा” बन चुकी है. यहां मिलने वाले कपड़े ₹800 रुपये से लेकर ₹5000 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं. ग्राहकों का कहना है कि यहां के उत्पाद मॉल या शोरूम के मुकाबले सस्ते और ज्यादा टिकाऊ हैं, जिससे उन्हें पैसे का पूरा मूल्य मिलता है. बाजार के व्यापारी बताते हैं कि सभी वस्त्रों पर फिक्स रेट रखे गए हैं ताकि ग्राहकों को पारदर्शिता महसूस हो. यही भरोसा और गुणवत्ता अब इन बाजारों की पहचान बन चुकी है.
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी भीड़मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने की आशंका जताई गई है. बढ़ती ठंड के साथ इन बाजारों में आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ की उम्मीद जताई जा रही है. लोग अब सर्दियों की पूरी तैयारी के साथ तिब्बती बाजार की रौनक का आनंद ले रहे हैं.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 11:34 IST
homerajasthan
इस बार जोधपुर के तिब्बती बाजार में क्या है ऐसा खास, जो सबको खींच लाया?



