दौसा में बदला मौसम का मिजाज, तेज अंधड़, बारिश और ओलों ने मचाई तबाही, गर्मी से मिली राहत

Last Updated:April 13, 2025, 07:15 IST
Dausa News: दौसा जिले में पिछले दो-तीन दिन से लगातार गर्मी पड़ रही थी. लेकिन शनिवार की शाम होते ही मौसम बदल गया. मौसम बदलते ही आंधी की शुरुआत हो गई और काफी अच्छी बारिश भी हुई है. ओले भी गिरे हैं. मौसम में भी बह…और पढ़ेंX
दौसा में बरसात होती हुई
प्रदेश में शनिवार शाम को मौसम का रुख बदला और कई इलाकों में बरसात हुई. शनिवार की शाम होते होते दौसा जिले में काले बादलों के साथ बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. दौसा जिले के गांवों में तेज अंधड़ के साथ करीब बारिश हुई. तेज हवा चलने से कई इलाकों में पेड़ गिर गए.
नाहर खोहर्रा गांव निवासी टीकाराम मीणा घूमना गांव निवासी कालूराम मीणा सिकराय निवासी राकेश सहित अन्य लोगों ने बताया कि शनिवार की शाम होते-होते बारिश का दौर भी शुरू हो गया था. बारिश के दौर से पहले क्षेत्र में जोरदार अंधड़ चला जिस गांवों में कई पेड़ धराशाई भी हो गए. अंधड़ के बाद क्षेत्र में शुरुआत में तो बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ. जिसके बाद क्षेत्र में बारिश का दौर देखने को मिला बारिश देर रात तक चलती रही जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली.
बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे दौसा जिले में अधिकतर गांवों में बारिश देखने को मिली है जहां बारिश के साथ ही ठंड हो गई थी.वहीं बारिश के साथ में सिकराय,गांगदवाडी,चांदूसा,मीनावाडा, सिकंदरा,डैडा बसेड़ी,गेरोटा, भावगढ़, दोसा सिटी सहित अनेक उपखंड मुख्यालय पर भी चने के आकार के ओले बरसात के साथ में बरसे हैं. बरसात होने से क्षेत्र का मौसम ठंडा हो गया और तापमान में भी गिरावट आई है.
फसलों में नुकसान ओले भी गिरे गर्मी से राहत भी मिलीरोहित अवस्थी ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से लगातार गर्मी पड़ रही थी. लेकिन शनिवार की शाम होते ही मौसम बदल गया. मौसम बदलते ही आंधी की शुरुआत हो गई और काफी अच्छी बारिश भी हुई है. जिले भर में बिजली भी चमकी है. ओले भी गिरे हैं. मौसम में भी बहुत ज्यादा परिवर्तन आ गया है गर्मी बहुत ज्यादा हो रही थी तो अब ठंड का मौसम आ गया है. कई जगह ओले भी गिरे हैं तो कई जगह बारिश हुई है कई गांव में अभी पछेती फसल को नुकसान हो सकता है. क्योंकि किसानों ने आखिरी समय में फसल बोई थी वह अभी खेतों में पड़ी हुई है. उनमें नुकसान होने की संभावना है अन्यथा क्षेत्र में ठंड हुई है तो गर्मी से रहता ही मिलेगी. कोई नुकसान होने की संभावना नहीं हैं. मोडा के बालाजी की तरफ घूम कर आए हैं तो वहां भी ओले गिरे थे.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 07:15 IST
homerajasthan
दौसा में बदला मौसम का मिजाज, तेज अंधड़, बारिश और ओलों ने मचाई तबाही