Changes in surrogacy law raised hopes of NRIs, know | सेरोगेसी कानून में बदलाव से एनआरआई की उम्मीदें जागीं, जानिए

इससे पहले पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एक अविवाहिता महिला की सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि यह भारतीय समाज के खिलाफ है। ऐसा पश्चिमी देशों में ही मुमकिन है।
एनआरआई को सरोगेसी का विकल्प चुनने की अनुमति
चर्चा का विषय यह है कि क्या भारत में सरोगेसी के लिए इच्छुक माता-पिता की राष्ट्रीयता पर कोई प्रतिबंध है? सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021, केवल भारतीय नागरिकों और एनआरआई को भारत में सरोगेसी का विकल्प चुनने की अनुमति देता है। एनआरआई और ओसीआई को छोड़ कर विदेशी नागरिकों को भारत में सरोगेसी व्यवस्था में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार सरकार ने सरोगेसी (विनियमन) नियम, 2022 में संशोधन किया , तब डोनर गेमाइट्स यानी अंडाणु या शुक्राणु का उपयोग करने की अनुमति दे दी गई । उसमें यह शर्त शामिल रही कि लाइफ पार्टनरों में से कोई एक मेडिकल कंडीशन के आधार पर अपने गेमाइट्स का उपयोग करने में असमर्थ हो।