Health

Changes in the weather of Buxar increasing number of patients suffering from cold, cough and fever

बक्सर. जिले में इन दिनों पिछले एक सप्ताह से तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ रहा है. शाम ढलते ही गुलाबी ठंड और दिन धूप निकलते ही गर्मी जैसे मौसम होने से सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है. जिससे अस्पताल में इलाज के लिए रोगियों की तादाद बढ़ गई है.

दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सामान्य मौसम में प्रतिदिन लगभग 150 से अधिक रोगियों की जांच की जाती है. फिलहाल मौसम में हो रहे बदलाव से ढाई सौ से अधिक रोगियों की जांच की जा रही है.

डॉक्टर की सलाह पर लें दवाचिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में छोटी-छोटी बीमारियां हो रही हैं. सामान्य बुखार होने पर घरेलू उपचार या डॉक्टर के सलाह पर दवा ले सकते हैं. इस समय डेंगू मलेरिया और कई अन्य छोटी बीमारियों के बढ़ने का खतरा अधिक रहता है. इसी समय इसके कारक तेजी के साथ बढ़ते हैं. इसके लिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. जिन लोगों को बार-बार बुखार आ रहा है. वैसे लोग डेंगू, मलेरिया का जांच जरूर कराएं. वहीं, उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे एवं बुजुर्गों को बचकर रहने की जरूरत है.

मौसम का दोहरा स्वरूपबता दें कि बक्सर जिले में मौसम का दोहरा स्वरूप देखने को मिल रहा है. दिन में उमस तो रात में गुलाबी ठंड पड़ रही है. रविवार को दिन और रात के तापमान में 11.9 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया. यह अंतर लोगों के सेहत पर भारी पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.

Tags: Bihar News, Buxar news, Health tips, Local18

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 20:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj