Changes made in traffic system before IPL match in Jaipur

Last Updated:April 19, 2025, 16:11 IST
आज शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच है. ऐसे में आईपीएल मैच को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
ट्रैफिक रूट में यह बदलाव किया<br><br>
हाइलाइट्स
राजस्थान और लखनऊ का मैच आज शाम 7:30 बजे जयपुर में होगा.यातायात व्यवस्था में बदलाव, नया रूट जानें.मैच के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.
जयपुर:- राजधानी जयपुर में एसएमएस में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी गेट की तरफ से यूनिवर्सिटी मोड़, टोंक रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट किया जाएगा.
आपको बता दें कि आज शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच है. ऐसे में आईपीएल मैच को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जयपुर में आईपीएल मैच के चलते आम लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके अलावा ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं आए, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था में बदलाव किया है.
ट्रैफिक रूट में यह बदलाव कियाटोंक रोड पर अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ और आरबीआई कट से गणेश मंदिर की तरफ, जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों को जेडीए चौराहा से गांधी सर्किल/त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा स्टेच्यू सर्किल की तरफ से पोलो सर्किल की तरफ आने वाले यातायात को स्टेच्यू सर्किल से निकालेंगे.
भारी वाहनों का प्रवेश निषेधरोडवेज बसों का आवागमन नारायण सिंह तिराहे, पृथ्वीराज टी. पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, स्टेच्यू सर्किल, पार्क प्राइम, चौमूं हॉउस चौराहा से रहेगा. गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहे तक टोंक रोड, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल तक भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहा तक जनपथ, विधानसभा तिराहा से फ्रूट मण्डी कट, टोंक रोड तक पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी.
मैच समाप्त होने तक जयपुर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. दक्षिणी गेट से प्रवेश करने वाले पासधारी वाहनों की पार्किंग फुटबॉल/आर्चरी ग्राउण्ड में की जाएगी. पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग सुबोध स्कूल/कॉलेज ग्राउण्ड रामबाग के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 16:11 IST
homerajasthan
जयपुर में IPL मैच से पहले यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव, यहां जानें रूट