गैस चूल्हे में जलने वाली आग का बदलता रंग जानलेवा संकेत, अनजाने में इस बीमारी का शिकार हो रहे आप!
भोपाल. अस्थमा और सिरदर्द जैसी बीमारियां आज के समय में आम हो गई है. इसका शिकार पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा हो रही हैं. एक शोध में यह बात सामने आई है कि यदि गैस चूल्हे में जलने वाली आग का रंग बदल रहा है तो यह जानलेवा हो सकती है. गैस से जलने वाली आग का रंग आमतौर पर नीला होता है, लेकिन यदि यह लाल या पीला हो रहा है तो इसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए.
लोकल 18 से बात करते हुए फेफड़ा रोग विशेषज्ञ पल्मोनोलॉजिस्ट हरीश पाठक ने बताया कि खासकर महिलाओं को आजकल फेफड़े संबंधि तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं. महिलाओं में अस्थमा की शिकायत भी पहले की अपेक्षा बढ़ी है. इसके पीछे के मुख्य कारणों में से एक किचन में गैस चूल्हे है. गैस चूल्हे पर काम करने वाली महिलाओं में अस्थमा और सिरदर्द के रूप में साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है.
गैस से होता हानिकारक रिसावगैस चूल्हे से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से यह समस्या देखने को मिलती है. आमतौर पर देखा जाता है कि गैस चूल्हे से निकलने वाली आग का रंग नीला होता है, लेकिन यदि यह लाल या पीली हो रही है तो उसके पीछे की मुख्य वजह गैस चूल्हे से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस हो सकती है. यह सीधे तौर पर शरीर के फेफड़े जैसे मुख्य भाग पर असर डालती है, जिसके कारण अस्थमा और सिरदर्द जैसी बीमारियां होती हैं.
घरेलू नुस्खे से हो सकती साफआमतौर पर देखा जाता है कि बर्नर के छेद गंदगी से बंद हो जाते हैं, जिसके कारण गैस से निकलने वाली आग का रंग लाल या पीला पड़ने लगता है. ऐसी स्थिति में घर पर ही घरेलू नुस्खे के साथ इसे सही किया जा सकता है. इसके लिए बेकिंग सोडा और ब्रश की जरूरत पड़ती है, जिसकी मदद से बर्नर साफ कर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.
बर्नर के छेद हो जाते बंदलोकल 18 से बात करते हुए गैस रिपेयरिंग की दुकान चलने वाले मो. नदीम ने बताया कि कई बार लंबे समय तक गैस के इस्तेमाल से बर्नर के छेद बंद हो जाते हैं. यही कारण है कि इससे लाल या पीले रंग की आग निकलती है. कई बार ऐसी स्थिति में धुआं भी उठने लगता है. यदि घर पर आप इसे सही नहीं कर पा रहे हैं, तो गैस चूल्हा रिपेयरिंग करने वाले से इसे ठीक जरूर करवाना चाहिए.
Tags: Bhopal news, Health News, Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 22:45 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.