Changing weather worsens health…number of patients increased | बदलते मौसम ने बिगाड़ी सेहत… मरीजों की संख्या बढ़ी, इंतजाम और दवा आधी-अधूरी

जयपुरPublished: Dec 05, 2023 01:05:49 am
एसएमएस: महज पांच दिन में दो हजार बढ़ गए मरीज, अभी और बढ़ेगी संख्या- ओपीडी में पूरी नहीं मिल रही दवा, जगह-जगह घूम रहे लपके
बदलते मौसम ने बिगाड़ी सेहत… मरीजों की संख्या बढ़ी, इंतजाम और दवा आधी-अधूरी
मौसम के बदलते मिजाज से लोगों की सेहत बिगड़ रही है। इस वजह से सवाई मानसिंह अस्पताल की ओपीडी में मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या महज पांच दिन में दो हजार बढ़ गई है। इनमें से अधिकांश सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडि़त हैं। चिकित्सकों की मानें तो अगले सप्ताह तक मरीजों की संख्या में और वृद्धि होगी। इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की सुविधाओं को लेकर कोई विशेष इंतजाम नहीं किए। हाल यह है कि मरीजों को अस्पताल में दवाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। मरीज व उनके परिजन पर्ची हाथ में लेकर एक से दूसरे दवा काउंटरों पर चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के दवा काउंटरों पर कई मरीजों को आधी-अधूरी ही दवा दी जा रही है। मरीजों की इस पीड़ा को लेकर राजस्थान पत्रिका ने पड़ताल की। जिसमें चौंकाने वाले हाल नजर आए।