स्कूलों में गायत्री मंत्र का जाप! इस संत ने सरकार के सामने रख दी ये अनोखी मांग, बताई ये खास वजह

पाली:- महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से गायत्री मंत्र को प्रदेश की सभी स्कूलों में अनिवार्य करने के साथ 11 बार प्रतिदिन उच्चारण कराने का आग्रह किया है, जिससे बच्चों में गायत्री मंत्र की आदत पड़ सके और उनका जीवन और बेहतर हो सके. उन्होंने गायत्री मंत्र का अर्थ बताते हुए कहा कि हम ईश्वर की महिमा का ध्यान करते हैं, जो इस संसार को उत्पन्न किया है, जो पूजनीय है, जो ज्ञान का भंडार है, जो पाप और अज्ञान को दूर करने वाला है, वह हमें प्रकाश दिखाए और हमें सत्य पथ पर ले जाए. सृष्टिकर्ता प्रकाशमान परामात्मा के तेज का हम ध्यान करते हैं, वह परमात्मा का तेज हमारी बुद्धि को सन्मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करे.
गायत्री मंत्र से होता है यह लाभ सोमेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि गायत्री मंत्र का जाप करने से मन शांत और एकाग्र रहता है. इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे अवसाद से बचाव होता है. इससे तंत्रिकाओं को ताकत मिलती है और वे स्वस्थ रहती है. इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगने लगता है. इससे तनाव से मुक्ति मिलती है और चेहरा, त्वचा, नेत्रों में तेजी आती है. इससे क्रोध शांत रहता है और रोगी को स्वास्थ्य लाभ होता है.
जानिए क्या है गायत्री मंत्र का महत्व मान्यताओं के अनुसार, इस मंत्र का जाप, साधक की बुद्धि को सूक्ष्म और तेजस्वी बनाती है. गायत्री मंत्र को महामंत्र कहा गया है, जो इसे सिद्ध करता है, उसकी हर कामना को मां गायत्री सिद्ध करती हैं. प्राचीन वैदिक काल से ही आचार्य व गुरु, गायत्री महामंत्र को अपने शिष्यों को प्रथम उपदेश के रूप में प्रदान करते थे. अनेक शिष्यों को गायत्री मंत्र, गुरू मंत्र के रूप में गुरूमुख से प्राप्त होने के कारण ही इसे गुरू मंत्र भी कहा जाने लगा.
ये भी पढ़ें:- 1 दिन की नवजात के साथ ऐसा कोई करता है क्या? अचानक हॉस्पिटल के पालना गृह की बजने लगी घंटी, फिर…
रामजी के समय स्कूलों में होता था इसी मंत्र का जाप सोमेश्वर गिरी महाराज ने लोकल 18 को बताया कि गायत्री मंत्र सबसे पुराना मंत्र वैद्धो से है. राम जी के जमाने से गायत्री मंत्र ही स्कूलों में होता था. बिना मंत्र के शिक्षा अधूरी है. गायत्री मंत्र का जाप करने से आयु भी लंबी होती है, प्राण मजबूत होता है. आज कल देखा गया है कि बच्चों को हार्ट अटैक होने लग गया है.
Tags: Gayatri mantra, Local18, Rajasthan news, Rajasthan School
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 14:36 IST