मुंबई में बारिश से कोहराम, IMD ने कहा- बेजा घर से न निकलें, हाई टाइड का अलर्ट जारी, अगले दो दिन भारी वर्षा

Mumbai me Aaj Ka Mausam: देश की औद्योगिक नगरी और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का बारिश से हाल बुरा है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को चेताया है. मुंबई शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. नीचे दिखाए गए वीडियोज़ में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शहर पानी पानी हो रहा है. आवाजाही से लेकर तमाम दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
गेटवे ऑफ इंडिया के पास समंदर से आ रही ऊंची ऊंची लहरें मौसम विभाग की चेतावनी को और डरावना करके पेश कर रही हैं. आईएमडी ने लगातार भारी बारिश के बाद मुंबई में हाई टाइड अलर्ट जारी किया. मुंबई उपनगर (सब-सिटीज) में भी रुक-रुक कर भारी बारिश होती रही. नतीजतन महानगर के कुछ इलाकों में पानी भर गया.
#WATCH | Maharashtra: Severe waterlogging witnessed in Nagpur following incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/0s1EI9vsC2
— ANI (@ANI) July 20, 2024