Chardham Yatra: Cyber thugs keep an eye on Heli Yatra | Char Dham Yatra 2023: हेली यात्रा पर साइबर ठगों की नजर
जयपुरPublished: May 03, 2023 01:13:50 pm
– 26 संदिग्ध वेबसाइट्स की सूची की जारी, आज से शुरू हो रही है केदारनाथ धाम के लिए हेली यात्रा की बुकिंग
चारधाम यात्रा
मोहित शर्मा/जयपुर. यदि आप चारधाम यात्रा की तैयारी कर रहे हैं और हेली सेवा से यात्रा करना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। आप पर साइबर ठगों की नजर हो सकती है। आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। हेली सेवा के नाम पर देशभर में साइबर ठगों की जाल फैला हुआ है। वे फर्जी साइट्स का प्रलोभन देकर हेली सेवा के नाम पर आपसे फ्रॉड कर सकते हैं। आप जब वहां यात्रा के लिए जाएंगे तो हो सकता है पता चले इस नाम का कोई टिकट ही बुक नहीं है। पिछले साल भी यात्रा के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए थे। ऐसी स्थिति में उत्तराखंड की ओर रुख करने वाले यात्री परेशान नजर आते हैं। देशभर में ऐसी करीब २६ संदिग्ध वेबसाइट्स की सूची उत्तराखंड सरकार और पुलिस ने जारी की है।