charith Asalanka and fast bowler Fernando leave pakistan: पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज से पहले चरिथ असलंका ने छोड़ा पाकिस्तान

Last Updated:November 17, 2025, 21:37 IST
पाकिस्तान के दौरे पर गए श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान चरिथ असलंका वापस लौट गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि असलंका बीमार हैं. असलंका के अलावा टीम के दो अन्य सीनियर खिलाड़ी भी घर वापस आ रहे हैं. श्रीलंका को मेजबान पाकिस्तान के अलावा जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है.
श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान में हुए बीमार
नई दिल्ली: पाकिस्तान के खिलाफ जारी लिमिटेड ओवरों की सीरीज के बीच श्रीलंका के दो खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इस्लामाबाद में हुए बम धमाके के कारण कई श्रीलंकाई क्रिकेटर बीच ही दौरे से हटना चाहते थे, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की धमकी के बाद खिलाड़ियों को पाकिस्तान में रुकना पड़ा. हालांकि, अब श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम के कप्तान चरिथ असलंका सहित श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के दो सीनियर खिलाड़ी बीमारी के कारण पाकिस्तान में टी20 त्रिकोणीय सीरीज छोड़कर स्वदेश लौटेंगे. बता दें कि वनडे सीरीज के दौरान ही श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी घर दावत पर गए थे. उसके बाद कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गए.
एसएलसी ने बयान में कहा कि दासुन शनाका को त्रिकोणीय सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है, जिसमें मेजबान टीम और जिम्बाब्वे भी शामिल हैं जबकि तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टीम में शामिल किया गया है. एसएलसी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दो खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं. कप्तान चरित असलंका और तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो. दोनों ही बीमारी हैं और स्वदेश लौटेंगे. दोनों खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.’’
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीमारी का नहीं किया खुलासा
बोर्ड ने बीमारी की प्रकृति के बारे में विस्तार से नहीं बताया. एसएलसी ने कहा कि दोनों को वापस बुलाया गया है जिससे कि व्यस्त सत्र से पहले उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके. बयान के अनुसार, ‘‘यह एहतियाती फैसला यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें उचित देखभाल मिले और भविष्य के मुकाबलों से पहले उन्हें ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिले.’’
इसमें कहा गया, ‘‘असलंका की अनुपस्थिति में दासुन शनाका कप्तान होंगे. उनकी जगह पवन रत्नायके को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है.’’ हाल ही में इस्लामाबाद में हुए घातक आत्मघाती हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी स्वदेश लौटना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने उन्हें कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया जिसके बाद मेहमान टीम ने वहीं रुकने का फैसला किया.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 17, 2025, 21:37 IST
homecricket
मोहसिन नकवी ने किया था सुरक्षा का वादा, श्रीलंकाई प्लेयर्स ने दिखा दिया ठेंगा



